भगवन्तापुर, पूरनपुर- देश की अखण्डता व एकता के प्रतीक सरदार बल्लभभाई पटेल की जयंती व आजादी का अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय भगवन्तापुर के संयुक्त रूप से प्रभातफेरी निकाल कर, लोगों को अखण्ड भारत की एकता व अखण्डता का संदेश दिया गया। प्रभातफेरी में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने, शिक्षकों ने और ग्रामीण वासियों ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया। ततपश्चात विद्यालय परिसर में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम प्रधान सतीश गिरि द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण एव पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया और कार्यक्रम में उपस्थिति सभी बच्चों, शिक्षकों और ग्रामीण वासियों को एकता दिवस भारत की एकता व अखण्डता की शपथ दिलाई गई। समारोह के आयोजन में सरदार पटेल जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया और उनकी दूरदृष्टिता एव दृढ़संकल्पता के बारें में बच्चों को अवगत कराया गया। नन्ने-मुन्ने बच्चों द्वारा लघु नाटक, भाषण प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, पेटिंग प्रतियोगिता व अन्य सास्कृतिक कार्यक्रम में बढ़चढ़कर बड़ी धूमधाम से प्रतिभाग किया गया।
कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय भगवन्तापुर के इंचार्ज अध्यापक सूर्य प्रकाश गंगवार (अध्यक्ष, प्राथमिक शिक्षक संघ, पूरनपुर), प्रधानाध्यापक मुकेश बाबू, सहायक अध्यापक नुपूर पाण्डेय, पवन कुमार कसाना, शुभम शुक्ला, अनुदेशक रिंकी, सुरवेश्वेरी, शिक्षामित्र वैशाली दिक्षित और अर्चना और समस्त रसोइयों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन इंचार्ज अध्यापक सूर्य प्रकाश गंगवार (अध्यक्ष, प्राथमिक शिक्षक संघ, पूरनपुर) द्वारा किया गया।