आँवला – दिव्यांग प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश के संयोजक डॉ उत्तम ओझा ने कहा कि प्रदेश में दिव्यांग जनों की संख्या 2 करोड़ है एक परिवार में अगर 4 वोट भी है तो कुल आठ करोड़ होते हैं इस प्रकार से उत्तर प्रदेश के अंदर भारतीय जनता पार्टी की सरकार अकेले बनाने में दिव्यांगजन सक्षम हैं
उन्होंने कहा कि ओमप्रकाश राजभर या अन्य दल जिस प्रकार से अपने वोट बैंक को लेकर ब्लैकमेल की राजनीति कर रहे हैं भारतीय जनता पार्टी दिव्यांग प्रकोष्ठ अकेले उनका जवाब देने में सक्षम है उपरोक्त बातें दिव्यांग प्रकोष्ठ के उत्तर प्रदेश के संयोजक डॉ उत्तम ओझा ने बरेली स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में आयोजित दिव्यांग प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय सम्मेलन में बतोर मुख्य अतिथि कही उन्होंने कहा कि वर्तमान की सरकार दिव्यांग जनों के हितों को लेकर इतना कार्य कर रही है पूरे विश्व मैं कहीं नहीं हुआ है वर्तमान सरकार दिव्यांग जनों के हितों को प्राथमिकता देने वाली सरकार है उसी प्रकार से उत्तर प्रदेश की सरकार में दिव्यांग जन प्राथमिकता है, उन्होंने आह्वान किया कि जो दिव्यांग हित की बात करेगा वही प्रदेश में राज करेगा,
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं उत्तर प्रदेश प्रकोष्ठ प्रभारी शिवकुमार पाठक जी ने जानकारी दी कि प्रत्येक जिले में दिव्यांग जनों के सशक्तिकरण हेतु सम्मेलन का आयोजन भारतीय जनता पार्टी दिव्यांग प्रकोष्ठ द्वारा किया जाएगा तथा साथ ही अधिक से अधिक दिव्यांग जनों को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई जाएगी एवं दिव्यांगता क्षेत्र में कार्य करने वाले संस्थानों को हम पार्टी से जोड़ने का काम आगामी दिनों में करेंगे और उन्होंने आवाहन किया कि दिव्यांग जनों का प्रत्येक वोट घर से निकले और भारतीय जनता पार्टी को मिले, कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में प्रमेंद्र माहेश्वरी जी ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि दिव्यांगों के लिए जो पिछले 7 वर्षों में किया गया वह 70 वर्षों में नहीं हुआ था ।
रिपोर्टर – परशुराम वर्मा