पीलीभीत जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे की अध्यक्षता में आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत जन जन को गंगा के प्रति आस्थावान बनाने हेतु जनपद में 01 नवम्बर से 03 नवम्बर 2021 तक आयोजित होने ‘गंगा उत्सव’ की समीक्षा बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। इस वर्ष ‘गंगा उत्सव एक नदी महोत्सव’ के रूप में मनाया जायेगा। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुये कहा कि गंगा उत्सव कार्यक्रम उक्त तिथियों में माँ गोमती उदगम स्थल पर आयोजित किया जायेगा, जिसमें प्रतिदिन शाम को माँ गोमती की आरती के साथ गंगा आरती का कार्यक्रम भी आयोजित किया जायेगा। इसके उपरान्त मां गंगा पर आधारित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे। जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि आयोजित कार्यक्रम के अन्तर्गत स्कूली बच्चों के द्वारा गंगा उत्सव एक नदी उत्सव’ विषय पर निबन्ध, रंगोली, पेटिंग जैसे कार्यक्रम का आयोजन किया जाये तथा बच्चों द्वारा बनाई गई विभिन्न प्रकार की पेंटिंग, स्लोगन को प्रदर्शनी के रूप में प्रदर्शित किया जायेगा। समस्त कार्यक्रमों की रूप रेखा तैयार कर नोडल अधिशासी अभियन्ता जल निगम को उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाये। सांस्कृतिक कार्यक्रम गंगा आरती के उपरान्त आयोजित किये जायेगें, उक्त दिनों में योगा प्रशिक्षण व अन्तिम दिन दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, अधिशासी अभियन्ता जल निगम, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।