जौनपुर: अक़ीदत के साथ मनाया गया जश्ने ईद मिलादुन्नबी


खेतासराय(जौनपुर): खेतासराय कस्बा का जश्ने ईद मिलादुन्नबी बहुत ही अक़ीदत के साथ मनाया गया।कार्यक्रम के दूसरे दिन शुक्रवार को हिफ्ज़ के छात्रों को दस्तारबंदी की गई।जलसागाह में उलेमाओं ने रात भर तक़रीर और शायरों ने नातिया कलाम प्रस्तुत किया।एजाजुल उलूम के 11 छात्रों को पगड़ी बांध कर सम्मानित किया।रात्रि में छः घण्टा रुट डाइवर्जन रहा।
पूरे कस्बे को दूधिया रोशनी से सजाया गया था।मुख्य रोड के मध्य को छोड़कर पटरी के दोनों साइड झालरों से सजावट की गई थी।बड़ी मस्जिद और मदरसे आकर्षण का केन्द्र रहा।
कई संगठनों ने चाय और खाने का भी इंतजाम कर रखा था।हिन्दू मुस्लिम एकता मंच ने दवाइयों का स्टाल लगाया।
जलसे का आगाज कारी जलालुद्दीन बरकाती के कुरान पाक की तिलावत से हुआ।
मौलाना आलमगीर सय्यद अशरफ,मुफ़्ती मो शकील रिज़वी मुरादाबादी,मुफ़्ती मुहिद्दीन आदि आलिमों ने खिताब किया।
शायर मुर्तज़ा बरेली शरीफ़,ख़्वाजा गुलाम सुरूर
नाते पाक प्रस्तुत कर समा बांध दिया।
उक्त मदरसे से शिक्षा प्राप्त कर चुके हाफ़िज मो कौसर, मो अजीम, कैफ़, हामिद, सरफ़राज़ अहमद, मो सुल्तान, रिज़वान, मो कैस को उपाधि दी गई।निज़ामत अब्दुल क़ादिर ने किया।
संयोजक नाज़िम सैयद ताहिर ने सभी का शुक्रिया अदा की।
इस मौके पर मौलाना खालिद मिस्बाही, हाफिज अंसार, कारी इमरान, कारी मेराज, चेयरमैन वसीम अहमद, मो.असलम खान,एजाज अहमद,सलीम सभासद, मो आरिफ़,गजेंद्र पांडेय, यूसुफ खान पत्रकार,मोहम्मद अरशद ब्यूरो चीफ पूर्वांचल लाइव न्यूज़ व अन्य मौजूद रहे।प्रभारी एसडीएम अमिताभ यादव और क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार की निगरानी में थानाध्यक्ष श्री प्रकाश रॉय पुलिस व पीएसी के साथ चक्रमण करते रहे।महिला सिपाही भी गश्त करते दिखी।