पीलीभीत :ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी छात्र-छात्राओं द्वारा वांछित संलग्नको सहित शिक्षण संस्था में जमा करने हेतु।

पीलीभीत वित्तीय वर्ष/शैक्षिक सत्र 2021-22 में पूर्वदशम छात्रवृत्ति ( कक्षा 09 व 10) तथा दशमोत्तर (कक्षा 11 व 12) छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं से सम्बन्धित छात्रों को छात्रवृत्ति शुल्क प्रतिपूर्ति तथा अन्य कार्यों हेतु संशोधित समय सारिणी निर्गत की गयी है। छात्र/छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन कक्षा 11-12 दिनांक 29 अक्टूबर से 30 नवम्बर 2021, कक्षा 9-10 हेतु 29.10.2021 से 19.11.2021 तक, आवेदन में हुई त्रुटियों को छात्र के लॉगिन पर प्रदर्शित किया जाना छात्र/छात्रा द्वारा ऑनलाइन आवेदन पूर्ण करने तथा फाइनल प्रिंट आउट निकालने से पूर्व तीन कार्य दिवसों में, ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्ड कापी छात्र/छात्राओं द्वारा वांछित संलग्नकों सहित शिक्षण संस्था में जमा करने हेतु कक्षा 11-12 दिनांक 02.12.2021 तक तथा कक्षा 9-10 दिनांक 22.11.2021 तक जमा कर सकते हैं। कक्षा 11-12 छात्र/छात्राओं द्वारा आवेदन पत्र की हार्डकापी एवं संलग्न अभिलोखों से छात्र/छात्रा के समस्त विवरण का शिक्षण संस्थान द्वारा मिलान किया जाना एवं ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करना, सत्यापित एवं अग्रसारित करने हेतु 30.10.2021 से 03.12.2021 तक व कक्षा 9-10 के छात्र/छात्रा द्वारा आवेदन पत्र की हार्डकापी एवं संलग्न अभिलेखों से छात्र/छात्रा के समस्त विवरण का शिक्षण संस्थान द्वारा मिलान किया जाना एवं ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करना, सत्यापित एवं अग्रसारित करने हेतु दिनांक 30 अक्टूबर 2021 से 23 नवम्बर 2021 तक, संदेहास्पद डाटा को कारणों सहित छात्र, संस्था एवं कल्याण अधिकारियों के लॉग-इन पर प्रदर्शित किया जाना एवं ऑनलाइन आवेदन में की गई त्रुटियों को छात्र द्वारा ठीक करके पुनः आवेदन ऑनलाइन सबमिट किये जाने हेतु कक्षा 11-12 हेतु दिनांक 14.12.2021 से 19.12.2021 तक तथा कक्षा 9-10 हेतु दिनांक 03.12.2021 से 10.12.2021 तक निर्धारित की गई है। ऑनलाइन आवेदन पत्र की त्रुटियों को ठीक करके छात्र-छात्राओं द्वारा वांछित संलग्नकों सहित शिक्षण संस्था में जमा किये जाने, हार्ड कापी छात्र/छात्राओं द्वारा वांछित संलग्नकों सहित शिक्षण संस्था में जमा किये जाने हेतु कक्षा 11-12 हेतु दिनांक 21.12.2021 तथा कक्षा 9-10 हेतु निर्धारित तिथि 13.12.2021 निर्धारित की गई है। छात्र/छात्रा द्वारा सही किये गये आवेदन पत्र की हार्ड कापी एवं संलग्न अभिलेखों से छात्र/छात्रा के समस्त विवरण का शिक्षण संस्थान द्वारा मिलान किया जाना एवं ऑनलाइन आवेदन पुनः प्राप्त करना, सत्यापित एवं अग्रसारित करने हेतु कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं हेतु 15.12.2021 से 22.12.2021 तक तथा कक्षा 9-10 हेतु 15 दिसम्बर 2021 निर्धारित की गई है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा समस्त संस्थानों को निर्देशित किया जाता है कि निर्गत समय-सारिणी के अनुसार अध्ययनरत पात्र छात्र/छात्राओं को सूचित करते हुये नियमानुसार कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें।