पीलीभीत जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुलकित खरे की अध्यक्षता में आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 हेतु स्वीप योजना के अन्तर्गत जागरूकता एवं सहभागिता हेतु की जाने वाली गतिविधियों हेतु जनपद स्तरीय कोर कमेटी की बैठक कलेक्टै्रट कार्यालय में सम्पन्न हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्वीप के नोडल अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित करते हुये कहा कि नवम्बर माह में पुनरीक्षण अभियान के अन्तर्गत समस्त विद्यालयों में जागरूकता अभियान वृहद स्तर पर संचालित किया जाये। जिससे युवा मतदाताओं को अधिक से अधिक जोड़ा जा सके। उन्होने कहा कि समस्त विद्यालयों में मतदाता साक्षरता क्लब का गठन करते हुये अधिक से अधिक लोगों के बीच मतदाता जागरूकता अभियान को पहुंचाया जाये। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन आयोजित होने वाली गतिविधियों का सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार कराया जाये। उन्होंने कहा कि निबन्ध, पेंटिग, नाटक, स्लोगन जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन कर जागरूकता अभियान चलाया जाये। जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि एक विस्तृत कार्यक्रम तैयार कर कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। समस्त सरकारी कार्यालयों में जागरूकता फोरम स्थापित की जाये और साथ ही साथ जिला पंचायतराज अधिकारी समस्त ग्राम स्तर पर एक जागरूकता फोरम स्थापित कर अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जाये। समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि बीएलओ के माध्यम से समस्त बूथों पर चुनाव पाठशाला का आयोजन किया जाये और पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत अधिक से अधिक लोगों के वोटर आईडी बनाने का कार्य किया जाये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.)/ सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुंवर बहादुर सिंह, जिला सूचना विज्ञान अधिकार, जिला विद्यालय निरीक्षक, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।