कासगंज :पटियाली कोतवाली में आगामी पर्व को लेकर पीस कमेटी की बैठक संपन्न

कासगंज , पटियाली l मंगलवार को पटियाली कोतवाली परिसर में दीपावली त्यौहार को लेकर पटाखा व्यवसाई व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई कोतवाली प्रभारी जीपी सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में व्यापारियों से सुझाव मांगे और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सहयोग की अपील की बताया कि दीपावली पर बिकने वाली पटाखों को लेकर सख्त हिदायत देते हुए थानाध्यक्ष जीपी सिंह ने कहा कि उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार पटाखों की दुकान कस्बा से बाहर लगेगी इसके लिए सबसे उचित स्थान नरदोली रोड स्थित बूढ़ी गंगा के पास खुला मैदान है पटाखा व्यवसाई लाइसेंस लेने के बाद ही दुकानों को लगाएं नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी व्यवसायियों ने अपने विचार रखे और कहा कि तय स्थान कस्बा से बाहर है वहां पर इतने खरीददार नहीं पहुंचेंगे दुकानदारों ने मांग की कि पूर्व की भांति इस बार भी कस्बा के मेन बाजार में ही पटाखों की दुकान लगाने की अनुमति दी जाए जिस पर थाना प्रभारी ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार ही आप सभी लोग पटाखों की दुकान नगर के बाहर ही लगाएं अगर किसी ने कोई भी पटाखे की दुकान नगर में लगाई तो उसके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी इस दौरान वरिष्ठ उपनिरीक्षक मंजूर अली एसआई एसआई रविंद्र कुमार एसएसआई बृजमोहन सिंह एसआई अबनीश हाजी साबिर अली कुरेशी हसमत अली हिकमत अली मेहंदी हसन शेडेा अली आज गणमान्य लोग मौजूद रहे l