पीलीभीत: तीसरे दिन भी विधायक बाबूराम पासवान ने 22 सौ परिवारों को शारदा पर पहुंचकर राहत सामग्री बांटी

पूरनपुर। भाजपा विधायक बाबूराम पासवान ने लगातार आज तीसरे दिन मंगलवार को ट्रांस शारदा क्षेत्र में पहुंचकर बाढ़ ग्रस्त गांव के 22 सौ परिवारों को राहत सामग्री वितरित की। इस दौरान उनके साथ राजस्व कर्मी मौजूद रहे।विधायक ने शारदा पार सिद्धनगर,रामनगर,अशोकनगर,शास्त्री नगर अन्य गांवों के बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरण की। बाढ़ क्षेत्र का दौरा पूर्ति निरीक्षक वीर सिंह एवं राजस्व निरीक्षक के साथ दौरा किया । इस दौरान उन्होंने बाढ़ प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी एकमात्र ऐसी पार्टी है जो समाज मैं हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए उसकी जरूरतों को पूरा करती है। इस दैवी आपदा ने मानव जीवन को झकझोर कर रख दिया है बाढ़ के दौरान क्षेत्र में फसलों खेतों पशुओं का जो नुकसान हुआ है उसका भी राजस्व विभाग की ओर से सर्वे चल रहा है सर्वे होने के बाद आर्थिक सहायता भी दी जाएगी। राहत सामग्री वितरण के दौरान ग्रामीणों को समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करवाने का आश्वाशन सुनकर गरीब महिलाएं बच्चों ने तालियां बजाकर विधायक का आभार किया।

ट्रांस शारदा पार इंडो नेपाल सीमावर्ती गांवों में विधायक बाबूराम पासवान टीम के साथ बाजारघाट, बम्हनपुर भगीरथ,टीला नम्बर 4, टाटरगंज,अन्य गांवों में पहुंचकर बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरण करवाए। क्षेत्र के गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम दवा वितरण करती मिली। स्वास्थ्य टीम में डाक्टरों कि संख्या कम होने कर नाराजगी जताए। जल्द से जल्द सभी गांवों में कैंप लगाकर स्वास्थ्य परीक्षण करने को आदेशित किए। राहत सामग्री किट में गेहूं,चावल,हल्दी,तेल,भुना हुआ चना,मिर्च,अन्य रसोई की सामग्री मौजूद है। बाजार घाट में सैकड़ों ग्रामीणों को बताया कि बाढ़ के पानी से फसल,मवेशी बह गए फसल नुकसान हुआ सबका मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। टाटरगंज में ग्रामीणों के मवेशी बह जाने,की सूचना पर पशुपालन विभाग को उनका नाम सूची में दर्ज कर मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिए। मौके पर रामनगर मंडल अध्यक्ष सुरेश शर्मा,मंडल प्रभारी सुभाष श्रीवास्तव,रोहित मिश्रा,इंद्रजीत सिंह निक्कू,अशोकनगर ग्राम प्रधान सूर्यभान,रामनगर ग्राम प्रधान सत्यप्रकाश सिंह,विनोद सिंह,बटन सिंह,ग्राम प्रधान गोपालपुर पोथीराम,जगन्नाथ नेताजी ग्राम गरीबपुर अन्य मौजूद रहे।

सवांददाता: रामनिवास कुशवाहा