पीलीभीत पूरनपुर। कलीनगर तहसील क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांव में भाजपा विधायक बाबूराम पासवान ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ब पहुंचकर 1055 परिवारों को राहत सामग्री गांव के मुख्य चौराहे पर ग्रामीणों को एकत्र कर वितरित की। राहत सामग्री लेकर बाढ़ ग्रस्त ग्रामीणों के कुछ तो आंसू पूछे हैं लेकिन घरों में कीचड़ आने पर ग्रामीण घर की साफ सफाई भी कर रहे हैं।
दूसरे दिन भी सोमवार को विधायक ने उप जिलाधिकारी योगेश कुमार गौड़, तहसीलदार राजस्व निरीक्षक विजेंद्र राणा, लेखपाल संतोष मिश्रा, सप्लाई स्पेक्टर, ग्राम प्रधान विवेकानंद, सहित तमाम तहसील के कर्मचारियों के साथ पहुंचकर गांव नगरिया खुर्द कला, सुन्दर नगर, बन्दर भोज, बूंदी भूड बन्दर भोज के 1055 परिवारों को राहत सामग्री दी जिसमें सुन्दर नगर मे 385 परिवार को नगरिया खुर्द कला की थारू बस्ती मे 80 परिवार बूंदी भूड मे 590 परिवार मे राहत सामिग्री वितरण की है। उन्होंने यह भी कहा कि दैवी आपदा के दौरा दौरान बाढ़ का हर घर में पानी भर गया है और जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है जिसके लिए जल शक्ति मंत्री डॉ महेंद्र एवं कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आग्रह करने के बाद भेजा दोनों मंत्रियों ने बाढ़ ग्रस्त गांव का सर्वे करने के बाद जिला अधिकारी को बाढ़ प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत सामग्री एवं आर्थिक सहायता देने की निर्देशित किया जिसके तहत आज दूसरे दिन भी आपको राहत सामग्री दी जा रही है और जल्द ही आर्थिक सहायता भी मुहैया कराई जाएगी जिन किसानों की शारदा मैं फसलें सहित जमीने कट कर चली गई है उनका भी सर्वे कराया जा रहा है और उनको भी जमीन के अलावा स्थाई निवासी होने पर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। विधायक ने यह भी कहा कि बाढ़ ग्रस्त इलाकों में जो मवेशी की मौत हो रही है उनका भी पशुपालन विभाग आकलन करेगा और मुआवजा बाढ़ ग्रस्त परिवारों को दिया जाएगा इसके अलावा विधायक ने कई गांव में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी और एसडीएम को निर्देशित भी किया कि उनके कार्य को तत्काल कराया जाए।
सवांददाता: रामगोपाल कुशवाहा