पीलीभीत :विधायक बाबूराम पासवान ने कृषि मंत्री से कहा सभी बाढ़ पीड़ितों को दिलवाएं मुआवजा

पूरनपुर। भाजपा विधायक बाबूराम पासवान ने आज पीलीभीत में बाढ़ का हवाई सर्वेक्षण करने आए कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही से कहा कि बाढ़ में जिन जिन लोगों का नुकसान हुआ है उन सभी पीड़ितों को पूरा मुआवजा दिया जाना चाहिए। उन्होंने बाढ़ के अलावा बरसात में 70 फीसदी खराब होना बताते हुए किसानों को तत्काल मुआवजा देने की मांग की। कृषि मंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि अतिशीघ्र सभी का सर्वे कराकर मुआवजा दिया जाएगा। विधायक की मांग पर कृषि मंत्री ने कल तक प्रभावित इलाकों में बिजली व संचार व्यवस्था दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। विधायक ने कृषि मंत्री से कहा कि मौके पर जाकर बाढ़ पीड़ितो का हालचाल जानना चाहिए क्योंकि वहां शत प्रतिशत धान व सब्जी की फसलें नष्ट हुईं हैं जिस पर कृषि मंत्री ने कहा कि वे 27 अक्टूबर को पुनः पीलीभीत आकर बाढ़ पीड़ितों से मिलने जाएंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री के पीलीभीत पहुंचने की बात भी कृषि मंत्री ने विधायक को बताई। विधायक श्री पासवान ने बताया कि उन्होंने बाढ़ पीड़ितों के घर नष्ट होने पर मुख्यमंत्री आवास, मुआवजा, सामान, पशु व फसल का मुआवजा देने की मांग रखी थी। सभी मांगें कृषि मंत्री ने स्वीकार कर ली हैं और सर्वे कराकर मुआवजा तत्काल देने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।