पीलीभीत जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न की गई। बैठक में समभव अभियान, पोषण माह तथा पोषण अभियान के तहत किये गये कार्यो की बिन्दुवार समीक्षा की गई। बैठक में विभाग द्वारा कृत कार्यो की समीक्षा के उपरान्त जिलाधिकारी ने समस्त अवशेष कार्यो को एक सप्ताह में पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये।
बाल विकास विभाग के अन्तर्गत कन्वर्जेन्स विभागों के सामन्जस्य से संचालित पोषण अभियान के कार्यो की समीक्षा हेतु जिला पोषण समिति की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक का शुभारम्भ करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी अरविंद कुमार द्वारा जिलाधिकारी को बिन्दवार योजना में हुई प्रगति से अवगत कराया, जिसमें सितम्बर माह में सम्पन्न हुए पोषण माह की गतिविधियों के आयोजन के सम्बन्ध में विगत दो वर्षो से लगातार जिले के प्रदेश में प्रथम स्थान पर आने की जानकारी दी गई जिस पर जिलाधिकारी ने डीपीओ अरविंद कुमार सहित जनपद के सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों एवं अन्य सभी कन्वर्जेन्स विभागों को बधाई दी गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि कुपोषण मुक्ति के रामपुर माडल के तहत जिले में पूर्व में वितरित की गई पोषण किट वितरण कार्यक्रम को समस्त ब्लाकों के चयनित ग्रामों में ग्राम प्रधानों व स्वयं सहायता समूहों के माध्यमों से तैयार करते हुए लाभार्थियों के मध्य वितरित करायें, जिससे उनका व्यय कम हो और पौष्टिकता व गुणवत्ता बनी रहे। पाषेण ट्रैकर की समीक्षा में पाया गया कि परियोजना अमरिया एवं बिलसण्डा की प्रगति वृद्वि निगरानी में अत्यन्त खराब है, जिलाधिकारी द्वारा एक सप्ताह का समय प्रदान करते हुए समस्त कार्यो को शत-प्रतिशत पूर्ण कराने के निर्देश दिये, साथ ही एक सप्ताह के उपरान्त पुनः बैठक बुला कर वृद्विनिगरानी कार्यो की समीक्षा करने सम्बन्धी विशेष निर्देश दिये गये। सभी सीडीपीओ को निर्देशित किया गया कि एन0आर0सी0 पर बी0ओ0आर0 लगातार विशेष दृष्टि रखें ताकि बैड खाली होने के पहले ही कुपोषित बच्चो को एन0आ0सी0 पर सन्दर्भित किया जा सके। पिछले तीन चार वर्षों में जो ऑगनबाड़ी केन्द्र भवन निर्मित हुए हैं उनमें सभी मूलभूत सुविधायें पूर्ण कराते हुए विद्युत संयोजन हेतु विभाग द्वारा निर्गत धनराशि को विद्युत विभाग को उपलबध कराने तथा केन्द्रों को हस्तान्तरित कराने हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया गया। बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित होने वाली ट्रिपल ए की बैठकों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्यकत्री को यात्रा भत्ते की धनराशि न दिये जाने की जानकारी होने पर ट्रिपल ए की बैठक के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि अग्रिम बैठक में समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिरियों सहित सीएमओ को भी उपस्थित रहने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में डीपीओ अरविन्न्द कुमार, डीपीआरओ उपेन्द्र राज सिंह, डीडीओ हवलदार सिंह, पीडी अनिल कुमार, एसीएमओ रमेश चन्द्र सिंह, प्रभारी बीएसए स्वदीप कनौजिया, प्रभारी डीएसओ अशोक कुमार मिश्रा सहित तमाम बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं कन्वर्जेन्स विभागों के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।