पीलीभीत : मा0 सदस्या राज्य महिला आयोग द्वारा की गई जनसुनवाई।

पीलीभीत आज दिनांक 21.10.2021 को मा0 सदस्या श्रीमती अंजू प्रजापति राज्य महिला आयोग द्वारा मिशन शक्ति 3.0 अभियान के अन्तर्गत विकासखण्ड बरखेडा में खण्ड विकास अधिकारी बरखेडा के कार्यालय स्थित सभागार में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मा0 सदस्या महोदया की अध्यक्षता में महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित महिलाओं व बच्चों के लिये संचालित योजनाओं में कन्या सुंमगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढाओ, उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना इत्यादि के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया। साथ ही विभिन्न हेल्प लाईन नम्बरों के बारे में भी महिलाओं को जानकारी दी गयी। जागरूकता शिविर कार्यक्रम में मा0 सदस्या, खण्ड शिक्षा अधिकारी बरखेडा, चिकित्साधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरखेडा, बाल विकास परियोजना अधिकारी बरखेडा, थानाध्यक्ष महिला थाना इत्यादि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संरक्षण अधिकारी मीनाक्षी पाठक महिला कल्याण विभाग द्वारा किया गया। मा0 सदस्या अपरान्ह 3ः00 बजे गांधी सभागार कलेक्ट्रेट पीलीभीत में महिला जनसुनवाई की गयी। जन सुनवाई में श्रीमती पूनम, आरती, सोमवती, नन्ही इत्यादि की शिकायतों को सुना गया तथा समस्या के निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को अवगत कराया गया। मा0 सदस्या की जनसुनवाई में क्षेत्राधिकारी सदर, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकारी के अधिकारी/कर्मचारी इत्यादि उपस्थित रहे।