भोगांव: शरद पूर्णिमा पर बौद्ध तीर्थ स्थल संकिसा में हुए बवाल के बाद संकिसा से सटे गांव जसराजपुर राजघाट में पुलिस सक्रिय हो गई। आलाधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर बुद्ध महोत्सव में भाग लेने को संकिसा जाने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को रोक दिया। बौद्ध विहारों के आसपास भी पुलिस तैनात कर दी गई।
बुधवार सुबह फर्रुखाबाद जिले के संकिसा में बौद्ध अनुयायियों व अन्य लोगों के बीच किसी बात को लेकर टकराव के बाद बवाल हो गया। इसको लेकर जिला प्रशासन सक्रिय हो गया। संकिसा से सटे गांव जसराजपुर राजघाट में बने बौद्ध विहारों के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। संकिसा में आयोजित बौद्ध महोत्सव में भाग लेने जाने वाले वाहनों को भैंसरोली चौराहे पर पुलिस ने बैरियर लगाकर रोक दिया। पुलिस अधिकारियों ने ज्यादातर बौद्ध मंदिरों व विहारों में जाकर लोगों को संकिसा न जाने की सलाह दी। काली नदी के पुल पर फर्रुखाबाद जिले की सीमा पर एसडीएम प्रेमप्रकाश, सीओ अमर बहादुर, इंस्पेक्टर रवींद्र बहादुर सिंह ने वाहनों को रुकवाया। जिले के लोगों को फर्रुखाबाद से सुरक्षित निकालने में भी अधिकारी जुटे रहे। बाद में अधिकारियों ने बौद्ध विहारों के संचालकों व स्थानीय भिक्षुओं से संवाद कर लोगों को रोकने के लिए अपील की।