फर्रुखाबाद: अधिक वर्षा से आलू फसल नष्ट


17/10/021 को आलू की फसल शाम को अधिक वर्षा होने के कारण पूरी तरह से खेत के आलू की नालियां (जिनमें आलू अंदर दबा होता है) जलमग्न होने के कारण वही आलू नष्ट हो गया. धनीराम अपने कृषि लोन को लेकर बहुत परेशान है .धनीराम की उच्च अधिकारियों से निवेदन है की इनका कृषि लोन माफ किया जाए क्योंकि इनकी फसल वर्षा के कारण नष्ट हो गई है ,जो अब लोन को चुकाने में असमर्थ हैं. धनीराम के खेतों के पास अन्य किसानों के भी खेत हैं जो आलू – धान की फसल जलमग्न होने पर नष्ट हो गई. अनिल 2 बीघा आलू की फसल जितेंद्र 2 बीघा आलू की फसल अभी नाथ 3 बीघा आलू की फसल अमृत श्री 3 बीघा आलू की फसल ओमप्रकाश कठेरिया 9 बीघा आलू की फसल बृजपाल 3 बीघा आलू की फसल नन्नू 2 बीघा आलू की फसल बिल्लू 7 बीघा आलू की फसल वर्षा के कारण नष्ट हो गई.

सवांददाता: सम्राट शाक्य