मैनपुरी के कस्बा भोगांव में इस्लाम धर्म के आखिरी पैगम्बर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की पैदाइश के मौके पर जश्ने ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार मनाया गया। जिसके चलते नगर में जुलूस ए मोहम्मदी बड़ी शान व शौकत के साथ धूमधाम से निकाला गया।
जुलूस मदरसे से शुरू होकर मोहल्ला प्रेमचिरैय्या व फ़ाजिल गंज होता हुआ दरगाह हजरत फ़ाजिल शाह रहमतुल्लाह अलैहि0 पहुंचा जहां से बड़ी तादात में पुरानी आलू मंडी से होकर मुख्य बाजार, मंदिर दाऊ जी महाराज, पुलिया वाली मस्जिद, सब्जी मंडी चौराहा, जामा मस्जिद, जैन मंदिर, पीपल मंडी, पुराना अस्पताल, थाना कोतवाली, जगतनगर, मोहल्ला चौधरी, मोहल्ला करियानीम होता हुआ वापस मदरसा दरसुल कुरान पहुंचकर फ़ातिहा ख्वानी के बाद समाप्त हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सपा के पूर्व मंत्री आलोक शाक्य ने भाग लिया। नगर पंचायत भोगांव द्वारा विशेष साफ सफाई की व्यवस्था की गई। वहीं सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से सीओ भोगांव दलबल के साथ मुस्तैद नजर आए।
रिपोर्ट अर्पित शर्मा मैनपुरी