पीलीभीत पूरनपुर अपनी बहन के घर से बाइक से वापस लौटते समय सड़क हादसे में एक बैंक मित्र की मौत हो गई। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। कोतवाली पूरनपुर क्षेत्र के गांव अमरैयाकलां निवासी पैंतीस वर्षीय मलखान सिंह यादव पूरनपुर बैंक ऑफ बड़ौदा क़ा बैंक मित्र पर कार्यरत है। जो 17 अक्टूबर को करीब 11 बजे बहन को सर्प के डसने की सूचना पर देखने बरेली जिले के नबाबगंज तहसील के गांव बैबाई अपनी बाइक से गया था। बहन क़ा स्वास्थ्य ठीक होने पर वह पुनः वहां से अपने घर गांव अमरैयाकलां को वापस लौट रहा था। तभी पूरनपुर-पीलीभीत आसाम मार्ग पर हरदोई ब्रांच व खारजा नहर के बीच में किसी अज्ञात वाहन से जबरदस्त टक्कर हो गई। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। किसी पड़ोस के लोगों ने उसका डैमेज पड़े फोन की सिम निकालकर अपने फोन में डालकर ऊपर जो नम्बर दिखाई दिया। उसको फोन लगाकर घटना की सूचना दी। वह फोन परिवारजनों के पास लगा। जिससे परिवारजन मौके पर पहुंच गए। उधर पुलिस द्वारा घायल पड़े युवक को एम्बुलेन्स द्वारा जिला अस्पताल पहुंचा दिया गया। हालत गम्भीर होने पर जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने परिवारजनों से अच्छे अस्पताल में भर्ती कराने की सलाह दे दी। परिवारजन रात्रि में ही पहले डॉ0 एसके अग्रवाल, फिर बरेली के निजी अस्पताल लाइफ लाइन और उसके बाद सिद्धि विनायक के चिकित्सकों को दिखाया। जहां उन्होंने बैंक मित्र को मृत घोषित कर दिया। उसके बाद परिवारजन 18 अक्टूबर को रात्रि में ही करीब दो बजे पुनः जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए ले आए। इधर घर में सड़क हादसे में मौत की सूचना होने पर परिवार में कोहराम मच गया। क्षेत्र के आसपास गांव के लोगो को घटना की सूचना मिलने पर सैकड़ों लोग देखने घर पहुंच गए। इधर मृतक मलखान सिंह यादव क़ा एक चार वर्षीय पुत्र भाग साकार है और पत्नी मीनू देवी करीब आठ माह के गर्भ से है। जिसका रो-रो कर बुरा हाल है।