पीलीभीत प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन फॉर इन-सीटू मैनेजमेंट ऑफ क्रॉप रेजीड्यू योजनान्तर्गत दिनांक 13.10.2021 को आयोजित जनपद स्तर गोष्टी में प्रतिभाग करने आये समस्त लाभार्थी कृषक/विभिन्न समितियों (कस्टम हायरिंग सेण्टर/फार्म मशीनरी बैंक) से वार्ता कर गतवर्ष की भांति यंत्रों के किराये का निर्धारण किया जा रहा है। वित्तीय वर्ष में पैडी स्ट्रा चोपर 1100-1300 रू0/एकड, मल्चर 1100 रू0/एकड़, एम0बी0प्लाऊ 1300रू0/एकड़, कम्बाइन एस0एम0एस0 के साथ 2100रू0/एकड धनराशि किराये हेतु निर्धारित की गई है।
जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे द्वारा समस्त लाभार्थी कृषक/विभिन्न समितियां, (कस्टम हायरिंग सेण्टर/फार्म मशीनरी बैंक) पीलीभीत को निर्देशित किया है कि निर्धारित धनराशि पर कृषकों को यंत्र किराये पर उपलब्ध कराये तथा साथ ही पराली न जलाने हेतु कृषकों को जागरूक करें।