पीलीभीत: हेल्थ है जीवन में सबसे अनमोल वेल्थ इसलिए ध्यान रखना जरूरी जिंदगी बन न जाये मजबूरी

नव रात्रि पर स्त्री शक्ति के अंतर्गत इनर व्हील क्लब ऑफ पूरनपुर ने लक्ष्य स्नाकोत्तर महाविद्यालय में हेल्थ और हाईजीन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे महाविद्यालय की बहुत सी बालिकाओं ने हाईजीन पर अपने विचार रक्खे ।
क्लब की अध्यक्ष मोनिका होरा और चार्टर अध्यक्ष सलोनी गुप्ता ने बड़े सरल शब्दों में इस महत्वपूर्ण विषय पर बालिकाओं को समझाया और सैनेटरी पैड को भी बांटा गया।

मिशन शक्ति के अंतर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ शीर्षक पर रंगोली प्रतियोगिता का भव्य आयोजन कराया गया जिसमे 9 समूह में लगभग 30 बालिकाओं ने भाग लिया क्लब अध्यक्ष मोनिका होरा ,आई पी पी मोनिका गुप्ता ,पूर्व अध्यक्ष संगीता गुप्ता चार्टर अध्यक्ष सलोनी गुप्ता निर्णायक रहे । अल्बिना ,ईशानी, बंदना प्रथम सोनल, पूजा, किरण दुतीये नेहा, बीनू ,नेहा कुमारी महिमा तृतीय स्थान पर रही
विजेताओं को पुरुस्कार दिये गए। निर्णायक मंडल को स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया ….🙏🏻
कार्यक्रम में महाविधालय अध्यक्ष रवि गुप्ता, कॉलेज प्रबंधक नितिन गुप्ता ,क्लब सचिव मिताली गुप्ता मंच संचालक अवनी शुक्ला, शिक्षिका ज्योति श्रीवास्तव ,स्वाभी मिश्रा अमरीना खान और सदस्य उपस्थित रहे।

पत्रकार: रामगोपाल कुशवाहा