पीलीभीत जिलाधिकारी पुलकित खरे एवं पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी द्वारा आज दिनांक 11.10.21 को किसानों के साथ उनकी समस्याओं के दृष्टिगत समीक्षा बैठक की गई। किसानों द्वारा बैठक में क्रय नीति में बदलाव के सुझाव, पराली की समस्या, गन्ना भुगतान तथा टोकन व्यवस्था में बदलाव सहित विभिन्न समस्याओं के सम्बन्ध में अवगत कराया गया, साथ ही साथ धान क्रय केन्द्रों पर आ रही समस्याओं के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जायेगा और जो सुझाव आप सभी के द्वारा दिये गये हैं उनके समाधान हेतु शासन को अवगत कराया जायेगा और यदि किसी कर्मचारी द्वारा नियम विरूद्व कार्य संज्ञान में आया तो उसके विरूद्व कड़ी कार्यवाही की जाये। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस एवं जिला प्रशासन आप सभी के सहयोग के लिए तत्पर हैं, यदि किसी प्रकार की समस्या आये तो सम्बन्धित उच्च अधिकारियों को अवगत कराऐं उसका तत्काल निस्तारण कराया जायेगा। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि./रा. श्री कुंवर बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्री देवेन्द्र प्रताप मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ0 पवित्र मोहन त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारीगण व किसान बन्धु उपस्थित रहे।