जौनपुर-जिले में सरदार सेना सामाजिक संगठन के द्वारा जिला मुख्यालय पर प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया इस दौरान जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बढ़ते जंगलराज के खिलाफ प्रदेश में फैले अराजकता व अपराध को देखते हुए आज सरदार सेना द्वारा मा.राज्यपाल को संबोधित प्रदेश व्यापी ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष ने कहाँ की प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज ही नहीं रह गया प्रतिदिन कही ना कही लूट,हत्या,बलात्कार जैसी जघन्य अपराध होती रहती हैं प्रदेश सरकार इस प्रकार की घटना रोकने में पुरी तरह विफल हैं ऐसी स्थिति में प्रदेश के मुखिया को इस्तीफा दे देना चाहिए इस दौरान ज्ञापन के माध्यम से हाल ही में हुए तिहरा हत्या काण्ड जैसी घटनाओं को संज्ञान दिलाते हुए न्याय हेतु गुहार लगाई। जिसमें हाल ही में जनपद कानपुर के फजलगंज चौराहे के पास उन्नाव जनपद बीघापुर थाना क्षेत्र के बैजनाथ खेड़ा निवासी व्यवसायी प्रेम किशोर पटेल (पप्पू)उनकी पत्नी ललिता व बेटे नौतिक पटेल की घर में बीते दो अक्टूबर को निर्मम हत्या कर दी गयी थी इस प्रकार की घटना से व्यवसायी का पुरा परिवार डरा व सहमा हुआ है परन्तु मामले में अभी तक पूर्णतः न्याय नही हो पाया पीड़ित परिवार के न्याय हेतु सरदार सेना सामाजिक संगठन आज पुरे प्रदेश भर के तमाम जनपदों में प्रर्दशन करते हुये ज्ञापन के माध्यम से तीन सूत्रीय मांग करता है|जिलाध्यक्ष ने बताया की सरदार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. आर.एस. पटेल के निर्देशानुसार आज उत्तर प्रदेश के तमाम जनपदों में ज्ञापन सौंपने का कार्य किया। जिसमें निम्न तीन सुत्रीय मांग रखा।
1.मृतक परिवार को एक करोड़ का मुआवजा राशि प्रदान किया जाय ।
2.परिवार के कम से कम एक सदस्य को सरकारी नौकरी मुहैया कराया जाय।
3.आरोपियों को जल्द से जल्द सजा-ए-फांसी दिया जायl
ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके इस दौरान धीरज यादव,अमर बहादुर चौहान,शाहआलम अन्सारी,राजकुमार सिंह पटेल,शिव प्रकाश पटेल,राहूल मौर्या,रविशंकर यदुवंशी सहित तमाम लोग मौजूद है|