पीलीभीत : जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे ने बीसलपुर एवं पूरनपुर के लेखपालों के साथ धान खरीद, पराली प्रबन्धन, आगामी चुनाव के दृष्टिगत समीक्षा बैठक तहसील सभागार में की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त लेखपालों को दिशा निर्देश देते हुये कहा कि आगामी तीन माह में धान खरीद, पराली व चुनाव के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर संचालित किया जाना है। उन्होंने धान खरीद के सम्बन्ध में समस्त लेखपालों को निर्देशित करते हुये कहा कि अपने हल्के के धान की फसल से सम्बन्धित किसानों का पूर्ण विवरण का रजिस्टर तैयार करें, जिसमें किसान का नाम, धान का रक्वा व रजिस्ट्रेशन का विवरण का उल्लेख हो। उन्होंने कहा कि आगामी तीन दिन में समस्त लेखपाल अपने हल्के में चौपाल का आयोजन कर किसानों को धान क्रय नीति, नये नियमों के सम्बन्ध जानकारी प्रदान करें, सभी किसानों को अवगत करायें कि टोकन बुकिंग होने के उपरान्त उसी दिन सम्बन्धित धान क्रय केन्द्र पर धान अवश्य ले जाये अन्यथा अगला टोकन बुकिंग कराने पर अधिक दिनों तक इंतजार करना पड सकता है, क्योंकि इस बार नई व्यवस्था के अनुरूप टोकन के माध्यम से ही खरीद की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिन लेखपालों की ड्यूटी क्रय केन्द्रों पर लगी है प्रतिदिन वेबसाइट को चेक कर स्लांट बुक हैं साथ ही किसानों से सम्पर्क कर उनका स्लॉट बुक के अनुसार उसी तिथि को उनकी धान की तौल सुनिश्चित कराई जाये। उन्होंने कहा चौपाल के दौरान गांव की सार्वजनिक समस्याओं व बीएलओ के माध्यम से निर्वाचन सम्बन्धी कार्यों को भी सम्पन्न कराया जाये। उन्होंने कहा कि नोट की जन समस्याओं को उप जिलाधिकारी के माध्यम से निस्तारित कराया जाये। उप जिलाधिकारी को तीन दिन बाद पांच पांच लेखपालों के द्वारा नोट की गई समस्याओं को निस्तारित करते हुये अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करते हुये छोटे से छोटे किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ दिलाऐं तथा उनको क्रय केन्द्रों पर धान तुलवाने हेतु प्रेरित करें। निर्वाचन सम्बन्धी कार्यों के अन्तर्गत नये युवा एवं महिला मतदाताओं को जोडने का कार्य बीएलओ के माध्यम से कराया जाये।
उन्होंने सभी लेखपालों को कड़े निर्देश देते हुये कहा कि सभी यह सुनिश्चित करें कि अपने अपने क्षेत्र में किसी भी दशा में पराली जलाने की घटना न घटित होने दें विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी टीम भावना के साथ कार्य करते हुये किसानों को पराली न जलाने के प्रति जागरूक करें। उन्होंने कहा कि किसानों को पराली को नष्ट करने हेतु कृषि विभाग द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे वेस्ट डिकम्पोजर का प्रयोग कर जैविक खाद के रूप में प्रयोग करें या पराली को पशुओं के चारे के रूप में काट कर उपयोग करें।
इस दौरान उप जिलाधिकारी बीसलपुर श्री राकेश कुमार गुप्ता, उप जिलाधिकारी न्यायिक/मण्डी धान प्रभारी श्री राजेश मौर्य, तहसीलदार बीसलपुर, विपणन निरीक्षक, लेखपाल सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सवांददाता: रामगोपाल कुशवाहा