पीलीभीत :कोविड-19 के चलते भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकारों का पंजीयन/नवीनीकरण/विलम्ब शुल्क दिनांक 31 दिसम्बर 2021 तक माफ कर दिया गया

पीलीभीत : उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के आदेश के क्रम में कोरोना महामारी कोविड-19 के चलते भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकारों का पंजीयन/नवीनीकरण/विलम्ब शुल्क दिनांक 31 दिसम्बर 2021 तक माफ कर दिया गया है। इस अवधि में श्रमिक पंजीयन शुल्क, वार्षिक अंशदान शुल्क तथा विलम्ब शुल्क से पूर्णतया छूट मिलेगी। चाहे विलम्ब कितने ही वर्ष का क्यों न हो, उल्लिखित अवधि तक कोई शुल्क देय नहीं होगा। परन्तु पंजीयन एवं नवीनीकरण हेतु उक्त छूट मात्र एक वर्ष के लिये ही प्रभावी होगी, अर्थात पंजीकरण एवं नवीनीकरण आगामी एक वर्ष हेतु ही किया जा सकेगा।
भवन एवं अन्य सन्निर्माण कार्यों से जुडे सभी श्रमिकों से अपील की जाती है कि यदि अभी तक उनका पंजीयन या नवीनीकरण न हुआ हो तो निकटतम जन सेवा केन्द्र में जाकर उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की वेबसाइट पर अपना पंजीयन या नवीनीकरण निःशुल्क करा लें तथा बोर्ड की कल्याणकारी योजनाओं का अपनी पात्रता के अनुसार हितलाभ पायें।

सवांददाता: रामगोपाल कुशवाहा