पीलीभीत : जनपद में प्रदेश का पहला गौ निर्मित सामग्री का शोरूम विकास भवन में संचालित किया जा रहा है

पीलीभीत : जनपद में प्रदेश का पहला गौ निर्मित सामग्री का शोरूम विकास भवन में संचालित किया जा रहा है। जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे ने महिला स्वयं सहायतों समूहों के उत्पादों को प्रोत्साहित करने हेतु नई पहल प्रारम्भ करते हुये नवरात्र पूजन हेतु सामग्री घर बैठे क्रय करने हेतु सरस शोरूम से होम डिलीवरी की व्यवस्था प्रारम्भ की गई है। गाय के गोबर चन्दन, कपूर से निर्मित शुभ पूजन सामग्री व भगवान गणेश, माता लक्ष्मी, मॉ दुर्गा सहित विभिन्न प्रकार की सुन्दर मूर्तियों के साथ साथ दीपक, धूपवत्ती, अगरवत्ती सहित होम डिलीवरी की व्यवस्था की गई है। पूजन सामग्री क्रय हेतु दूरभाष नम्बर-05882-259413 व मो0नं0-9412524701 पर कॉल करके होम डिलीवरी की बुकिंग करा सकते है, यह व्यवस्था पीलीभीत शहर के लिए ही की गई है। रूपये 100 से अधिक सामग्री क्रय करने पर डिलीवरी चार्ज फ्री रहेगा, रूपये 100 से कम की सामग्री क्रय करने पर 40 रूपये का डिलीवरी चार्ज लिया जायेगा। जनपदवासी नवरात्रि के अवसर पर पूजा अर्चना हेतु गौ निर्मित शुभ पूजन सामग्री महिला स्वयं सहायता समूहों के हाथों निर्मित सामग्री घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं। नवरात्र में हवन अनुष्ठान के लिए समूहों द्वारा तैयार किये गये। गाय के गोबर, कपूर और चंदन के मिश्रित उपले, धूपवत्ती, हवन सामाग्री मिश्रित होने के कारण ये आसानी से प्रज्जवलित होगें।
गाय के गोबर से बने गणेश जी की मूर्ति प्रति पीस रू0 30, लक्ष्मी गणेश 100 रू0 प्रति पीस, दीया रंगीन 04 दीप 50 रू0, धूपवत्ती 10 रू0, दीया सिल्वर/गोल्डन 08पीस 65 रू0, दीया सिल्वर 10 पीस 75 रू0 सहित हवन सामाग्री गमले, मोम दीया, धूपवत्ती, अगरवत्ती, मूर्तियां, चरण पादुका, शुभ लाभ, सुनहरा दीया छोटा एवं बड़ा सहित विभिन्न प्रकार पूजन सामाग्री क्रय की जा सकती है।

सवांददाता: रामगोपाल कुशवाहा