आँवला – आँवला तहसील क्षेत्र में रविवार शाम से हुई बारिश से किसानों की धान की फसल खराब होने की संभावना है कुछ किसानों का कहना है कि मिर्च ,उड़द,बाजरा, आदि फसलों को बारिश से फायदा हुआ है बही कुछ किसानो ने वताया कि उन्होंने जैसे-तैसे आवारा पशुओं से धान की फसल को बचाकर तैयार किया था परंतु रविवार को ही बरसात से पूरी तरह फसल नष्ट होने की संभावना है और धान की फसलों में पानी भरा हुआ है जिसको लेकर धान की फसल खराब भी हो सकती है आंवला के गांव रामनगला , विलौरी , बहजुईया ,करूआताल , संग्रामपुर ,नगरिया , पथरा , कल्लिया ,टांडा , पथरी , मोतीपुरा , आदि गांवों में किसानों की धान की फसल को भारी क्षति पहुंची है बही गांव संग्रामपुर के बाबूराम ने बताया कि उसने अपने खेतों में इस बार धान की फसल तैयार की थी परंतु 2 घंटे की बारिश से धान की फसल पूरी तरह नष्ट होने की संभावना ह और खेतों में अधिक पानी भर जाने से फसल को भारी क्षति गपहुंची है आंवला तहसील में किसानों ने अपनी धान की फसल को रविवार को ही बारिश से बर्बाद होना बताया है जिसको लेकर किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है।
रिपोर्टर – परशुराम वर्मा