आँवला – बिशारतगंज नगर के ही पास स्थित ग्राम शिवनगर चंपत पुर में सोमवार को अस्व कल्याण स्वयं सहायता समूह की त्रिवेणी समिति के माध्यम से ब्रुक इंडिया द्वारा विश्व पशु दिवस मनाया गया जिसमें प्रजापति समुदाय के लोगों ने अपने घोड़ों को गुड़ और चना खिलाकर उनके गले में जयमाला डाली और आरती की गांव के ही मोरपाल प्रजापति ने बताया
हर साल 4 अक्टूबर को विश्व पशु दिवस मनाया जाता है। पशु पंचेंद्रिय नहीं होते हैं लेकिन उनकी आत्मा में भी मैत्री भाव जरूर होता है। वह भी इंसान के प्रति वफादार होते हैं। श्वान को वफादार का पर्याय कहा जाता है। 21वीं सदी में देखा जाए तो पहले के मुकाबले लोगों का जानवरों के प्रति रूझान बढ़ रहा है। जानवर भी एक संवेदनात्मक प्राणी है इसलिए वह सामाजिक न्याय पाने का भी हकदार है। गौरतलब है कि मनुष्य की क्रियाओं से भी जानवरों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है। इसलिए जानवरों के जीवन की बेहतरी और उसके अधिकारोंके लिए आगे आए। पशुओं की स्थिति बेहतर और उनके कल्याण मानकों में सुधार के लिए जरूर कदम भी उठाए। प्राणियों की भावना को पहचाने और उनकी भावनाओं का भी सम्मानकरें। इसमें मोरपाल प्रजापति, राकेश टेलर, राजाराम, प्रेमा पाण्डेय आदि मौजूद रहे ।
रिपोर्टर – परशुराम वर्मा