पीलीभीत : कौशल विकास के अंतर्गत दो दिवसीय शिविर का किया गया उद्घाटन जिसमें स्त्री शक्ति ई-लर्निंग हेल्थ और हाइजीन पर भी कई कार्यक्रम किए गए संपन्न

आज इनर व्हील क्लब ऑफ पूरनपुर ग्लोरी ने जेसीज इंटर स्कूल में S स्त्री शक्ति E ईलर्निग , H हेल्थ और हाईजीन पर कई कार्यक्रम सम्पन्न किये

कौशल विकास के अंतर्गत दो दिवसीय शिविर लगवाया गया है इस शिविर का उद्घाटन नगर के विधायक बाबू राम पासवान जी से फीता काट कर करवाया गया उन्होंने क्लब द्वारा स्त्री शक्ति पर किये जाने वाले कार्यों की प्रशंसा की

शिविर में बालिकाओं को मोमबत्ती बनाना सीखाया जा रहा है जिससे वो यह कला सीख कर घर बैठे आत्मनिर्भर हो सके
रोशनी का त्योहार दीपावली आने वाला है जिसमे मोमबत्तियों की खरीद अत्यधिक होती है इसी को ध्यान में रख कर यह शिविर लगाया गया है

क्लब द्वारा एक जरूरतमंद महिला को सिलाई मशीन दी गयी जिससे वह कपड़े बनाकर आर्थिक रूप से मजबूत हो सके

सरकारी स्कूल जी जी आई सी की प्रधानाचार्य ज़ाहिदा बेगम ने नारी सशक्तिकरण पर अपने विचार दिए और कार्यों की प्रशंसा की

50 बालिकाओं और महिलाओं को सेनेटरी पैड वितरित किये और साथ मे स्वच्छता और स्वास्थ्य पर उनको महत्वपूर्ण बातें समझाई गयी।

इंटर क्लास की पांच असहाय बालिकाओं की फीस भी क्लब द्वारा दी गयी

मुख्य अतिथि विधायक बाबू राम पासवान जी , जेसीज स्कूल के प्रबंधक डॉ गोविंद गुप्ता जी और पूरनपुर के सभी पत्रकासर बंधु को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया और आभार व्यक्त किया

कार्यक्रम में रोटरी क्लब ऑफ पूरनपुर ग्रीन के अध्यक्ष राजेश खन्ना जी अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित रहे जिन्होंने कार्यकम को सफल बनाने में विशेष सहयोग दिया
इनर व्हील क्लब की सदस्य अंजू मिश्रा जी ने कार्यक्रम का पूर्ण संचालन किया क्लब अध्यक्ष मोनिका होरा जी ने क्लब द्वारा समाज मे आगे क्या कार्य करने है इसकी जानकारी दी,

कार्यक्रम में चार्टर अध्यक्ष एवं जेड पी सी सलोनी गुप्ता ने बताया कि इस प्रकार के शिविर का आयोजन आगे भी करेंगे
कार्यक्रम में आई पी पी मोनिका गुप्ता ने पूर्व अध्यक्ष संगीता गुप्ता सचिव मिताली गुप्ता ,कोषाध्यक्ष सीमा गुप्ता , उपाध्यक्ष मीनाक्षी खन्ना, सम्पादिका कल्पना गुप्ता ,आई एस ओ मधुरिमा गुप्ता ,पूनम गुप्ता ,प्रीति अग्रवाल ,सोनम गर्ग ,अलका गुप्ता ,शशि खंडेलवाल ,प्रगति गुप्ता,आदि सदस्य उपस्थित रहे

सवांददाता: रामगोपाल कुशवाहा