सतना: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज शनिवार को अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत हेलीकॉप्टर से रैगांव पहुंचे। यहां उन्होंने सर्वप्रथम पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें पुण्य स्मरण किया। इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री कुंवर विजय शाह, मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, राम खेलावन पटेल, सांसद गणेश सिंह, विधायक विक्रम सिंह विक्की, पिछड़ावर्ग आयोग सदस्य प्रदीप पटेल, प्रदेश मंत्री राजेन्द्र पण्डेय, पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ला, सतना के भाजपा प्रभारी अभय प्रताप, जिलाध्यक्ष नरेंद्र त्रिपाठी व सांसद प्रतिनिधि धर्मेन्द्र सिंह बराज सहित अन्य जनप्रतिनिधि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। जनदर्शन यात्रा सभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रैगांव में इसी सत्र से महाविद्यालय एवं 18 करोड़ की लागत से सीएम राइज स्कूल खोलने, रैगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सिविल अस्पताल बनाने, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का सामुदायिक केंद्र में उन्नयन करने, रैगांव में चौकी का उन्नयन कर थाना बनाने, रैगांव में स्टेडियम व खेरुआ सरकार मंदिर में सामुदायिक भवन बनवाए जाने की घोषणा की। मुड़हा में 35 केबी का विद्युत सब स्टेशन भी बनाया जाएगा। इस दौरान रैगांव पंचायत के सरपंच सर्वजीत सिंह ने मुख्यमंत्री के हाथों भाजपा की सदस्यता भी ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भू-अधिकार योजना के तहत विशेष अभियान चलाकर सरकार सभी गरीबों को जमीन का टुकड़ा देकर उनका मालिक बनाएगी। सरकारी जमीन से प्लाट काट कर दिया जाएगा। जिस गरीब के पास सरकारी जमीन नहीं होगी उसे प्राइवेट जमीन खरीद प्लाट काट कर देंगे। यह भी कहा कि सर्वे कर सतना जिले को मॉडल बनाएंगे और फिर उस पर घर बनाया जाएगा। जहां खेती होगी वहां से चूना पत्थर नहीं निकाला जाएगा। इसके लिए उन्होंने मंच से खनिज मंत्री को निर्देशित भी किया। उन्होंने बताया कि रैगांव विधानसभा में चार हजार गरीबों के नाम जुड़े हैं , उन्हें राशन सरकार देगी। कोई गरीब परिवार भूंखा न सोए, इसके लिए हर माह की 7 तारीख को राशन दुकान से झोला भरके अनाज दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने लोगों से टीकाकरण महा अभियान की सफल बनाने की अपील भी की। कहा 27 सितंबर से टीकाकरण का महाअभियान फिर चलेगा और अवशेष लोगों को घर से ढूंढ-ढूंढ कर टीका लगाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की जंग में सरकार का खजाना खाली है, फिर भी विकास कार्य नहीं रूकने दिया जाएगा। प्रदेश के विकास के लिए सरकार कर्ज लेगी और अच्छे दिन आने पर इस कर्ज को वापस कर दिया जाएगा। उन्होंने खेती के लिए किसानों को वगैर ब्याज के कर्ज देने का भी मंच से एलान किया। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के खाते में हर साल दस हजार रुपये की राशि बतौर किसान सम्मान के रूप में डलवा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी स्कूल की ड्रेस सिलने का काम स्व-सहायता समूह की बहनें करेंगी, न की ठेकेदार। अगर शिकायत मिली तो संबंधितों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
पत्रकार:जय क्रांति