मामला जनपद बरेली के थाना फरीदपुर का है जहां पर साइबरसेल और एसओजी के द्वारा साइबर ठगी करने वाले नाइजीरियन गिरोह का पर्दाफाश किया है जिसमें ठगी के 27 लाख रुपए और खातों में ₹30 लाख फ्रीज किए गए हैं और एक मोबाइल बरामद किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली तथा क्षेत्राधिकारी फरीदपुर की टीम द्वारा विशेष कार्रवाई करते हुए रुखसार निवासी मोहल्ला ऊंचा नई बस्ती भूरे खां की गोटिया से गिरफ्तार कर लिया गया है जिसके पास से ₹27 लाख नगद बरामद किए गए हैं
अभियुक्त रूकसाद ने बताया कि यह धनराशि नाइजीरियन गैंग द्वारा स्वरूप नगर जनपद कानपुर गणेशा ईकोटेक प्राइवेट लिमिटेड के ईमेल को हैक कर के लगभग ढाई करोड रुपए को कई खातों में ट्रांसफर किया गया था जिसमें 35 लाख 85 हजार रुपए अभियुक्त के खाते में आए थे इस धनराशि में से अभियुक्त रुकसाद ने ₹6 लाख खर्च किए गए थे बाकी के 27 लाख ठगी के हैं। यह लोग फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर देश के विभिन्न प्रांतों में और कई बैंकों के द्वारा फर्जी नामों के खाते खुलवा कर व्यवसाय फर्म के फर्जी रूप से धनराशि अपने खाते में ट्रांसफर कराते थे।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज एक अभियुक्त रुखसार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है अन्य लोगों की पुलिस ने गिरफ्तारी शुरू कर दी है