पीलीभीत:ज़िलाधिकारी की अध्यक्षता में गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने संबंधी बैठक संपन्न

पीलीभीत: ज़िलाधिकारी, श्री पुलकित खरे की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार पीलीभीत में गांधी जयंती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने संबंधी बैठक आयोजित की गई।
बैठक में गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय पर्व गांधी जयंती दो अक्टूबर 2021 के अवसर पर दिव्यांग जनों को सहायक उपकरण का विवरण, शहर के सभी वार्डों में सफ़ाई कार्यक्रम, चखा कार्यक्रम, जिला अस्पताल, जिला कारगार, कुष्ठ एवं वृद्ध आश्रम में फल वितरण कार्यक्रम, जनपद के विद्यालयों में कायाकल्प योजना के अन्तर्गत कार्यक्रम, सरस मेले का आयोजन, स्वयं सहायता समूहों को प्रोत्साहित करने के लिए उनके द्वारा तैयार किए गए उत्पादों के स्टालेशन कार्यक्रम, नवनिर्मित गौशालाओं में प्रवेश का कार्यक्रम, गोमती उद्गम स्थल पर विशेष आयोजन आदि कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई।
बैठक में नगर मजिस्ट्रेट, अरूण कुमार सिंह, डीडीओ हवलदार सिंह, सीओ सिटी सुनील दत्त, उपायुक्त उद्योग सुनील कुमार त्रिपाठी, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी प्रताप नारायण सिंह, जिला विकलांग कल्याण अधिकारी के पी सिंह,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्र केश, जिला क्रीड़ा अधिकारी राज कुमार, जिला अध्यक्ष राइस मिलर्स एस. अश्वनी अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार एवं समाज सेवी मंसूर अहमद शम्सी, सीए संजय अग्रवाल, वनविभाग के प्रतिनिधि आदि अधिकारी एवं प्रबुद्ध नागरिक मौजूद थे।

संवाददाता गोकिल प्रसाद मौर्य