बरेली – शमसान घाट वाले मामले मे विजय देवनाथ महाराज की वीडियो जारी होते ही नेताओं मे बडी बैचेनी।

आँवला – गांव इस्माइलपुर मे शमसान भूमि तक जाने का रास्ता ठीक नहीं है जिससे वहां के ग्रामीणों मे रोष व्याप्त है हाल ही मे कई समाचारपत्रों द्वारा इस मामले को पृकाशित किया गया है तब गांव के छुटभैया नेताओं व क्षेत्र के लोगों मे तरह तरह की चर्चाएं होने लगी है
भारतीय मोदी यूथ बिग्रेड सामाजिक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष तपस्वी विजय देवनाथ महाराज ने भी शासन प्रशासन से ग्रामीणों की समस्या का जल्द समाधान किये जाने की बात कही तपस्वी विजयदेवनाथ महाराज ने कहा बढ़े ही दुख की बात है जिस शमसान तक एक दिन सबको जाना है बहां तक जाने का रास्ता ठीक न होना बढ़े ही दुख की बात है ग्रामीणों के माध्यम से सुनने मे यह भी आया है कि वहां कोई सरकारी हैंडपंप भी नहीं लगा हुआ है जबकि हर गांव की शमसान भूमि तक जाने के रास्ते साफ और अधिकतर पक्के हैं और सरकारी हैंडपंप लगे हुये हैं लेकिन इस्माइलपुर के शमसान भूमि का रास्ता खराब और वहां एक सरकारी हैंडपंप तक का न होना बड़े ही दुख की बात है इस पर शासन प्रशासन को जल्द ही ध्यान की आवश्यकता है नहीं तो संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ DMबरेली को ज्ञापन दिया जाएगा । वही दूसरी तरफ सूत्रों के अनुसार पता चला है कि बिथरी से बिजेपी बिधायक राजेश मिश्रा के पुत्र विक्की भरतौल ने भी इस मामले को संज्ञान मे लिया है लेकिन इन नेताओं को चुनाव के समय ही याद क्यो आती क्या इससे पहले इन्हें गांव की समस्या के बारे मे मालूम नहीं था लेकिन देखना अब यह है समस्या का समाधान होगा या नहीं।

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा