बरेली: बुधवार की सुबह रेलवे स्टेशन पर बने 25000 लीटर पानी के ओवरहेड टैंक में कोबरा सांप घुसने के बाद हड़कंप मच गया सूचना मिलने पर सेव द स्नेक एंड वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष व सर्प विशेषज्ञ चंद्रसेन कश्यप अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने पानी की टंकी के अंदर घुसे इस कोबरा सांप को कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू करते हुए पकड़ लिया जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों व रेलवे के कर्मचारियों ने राहत की सांस ली रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर विद्युत अमित कुमार भारद्वाज ने बताया कि जब इस पानी के टंकी की मोटर चलाने के लिए ऑपरेटर मौके पर पहुंचा और उसने सांप देखा तो वह घबराकर भाग गया और उसने अधिकारियों को इसकी सूचना दी। सर्प विशेषज्ञ कश्यप ने बताया कि पकड़े गए इस कोबरा सांप को वन विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में जंगल में आजाद कर दिया गया है।