पीलीभीत : मिशन कायाकल्प योजना के अन्तर्गत प्रदेश स्तर पर जारी रैंक में 41 स्थान का सुधार करते हुये जनपद को प्राप्त हुई 14वीं रैंक, विगत वर्ष प्राप्त हुई थी 55वीं रैंक।

पीलीभीत जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे के निर्देशन में परिषदीय विद्यालयों में संचालित मिशन कायाकल्प के अन्तर्गत मूलभूत सुविधाओं के सृजन व पूर्ति के सम्बन्ध में कराये गये कार्यों के परिणाम स्वरूप प्रदेश स्तर पर जारी रैकिंग में जनपद ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुये विगत वर्ष प्राप्त 55 रैंक के सापेक्ष 14वीं रैंक प्राप्त की गई है। प्ररेणा ऐप के माध्यम से संकुल प्रभारियों के द्वारा जियो टैंगिंग के उपरान्त परिषदीय विद्यालयों में 19 अवस्थापना सुविधाओं का आंकलन करते हुये रैंक जारी की गई है। जिलाधिकारी ने कायाकल्प योजना को प्राथमिकता पर लेते हुये समस्त परिषदीय विद्यालयों में कार्य प्रारम्भ कराये गये, जिसका परिणाम इस वर्ष जारी प्रदेश स्तर की रैंक में 41 स्थानों की छंलाग लगाते हुये जनपद को 14 वां स्थान प्राप्त हुआ है जोकि प्रदेश में योजना की प्रगति में अच्छी उछाल के दृष्टिगत 8 वें स्थान पर रहा है। प्रदेश स्तरीय औसत रैकिंग में जनपद को प्राप्त 14 रैंक के सापेक्ष कायाकल्प के पैरामीटरों में सबसे बेहतरीन रैकिंग के मानकों में बालकों के लिए क्रियाशील एवं प्रयोग योग्य शौचालय में 9 वीं रैंक व बालिकाओं में 12 वीं रैंक तथा मूत्रालय क्रियाशील एवं प्रयोग योग्ग बालकों के लिए 3 रैंक तथा बालिकाओं के लिए 6 रैंक, शौचालयों एवं मूत्रालय में सुव्यवस्थित रूप से समुचित टाईल्स में 3वीं रैंक प्राप्त की गई। शौचालयों एवं मूत्रालय में नल-जल आपूर्ति में 13 वीं रैक प्राप्त की गई है। जारी रैंकिंग में 20 ऐसे विद्यालय जिन्होंने वर्ष 2020 के सापेक्ष 2021 में बेहतर प्रदर्शन करते हुये पीलीभीत को चौथा स्थान दिलाया है। कायाकल्प योजना के तहत सुरक्षित एवं स्वच्छ पेयजल, बालक एवं बालिकाओं के लिए योग्य शौचालय, हैण्डवाश सहित समस्त मानकों में जनपद को अच्छी रैंक प्राप्त हुई है। जिलाधिकारी के निर्देशन में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा निरन्तर क्रियाशील रहते हुये यह प्रगति प्राप्त की गई है, योजना की नियमित प्रगति समीक्षा हेतु कंट्रोलरूम स्थापित कर प्रतिदिन सूचानऐं प्राप्त की गई तथा जनपद के मरौरी, ललौरीखेड़ा, अमरिया, बरखेडा पूर्ण रूप से कायाकल्प योजना से संतृप्त किये जा चुके हैं।

संवाददाता रामगोपाल कुशवाहा