पीलीभीत :डेंगू से बचाव हेतु घरों की छत, गमले व अन्य वस्तुओं न भरने दें पानी।

पीलीभीत जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे की अध्यक्षता में समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों/सहायक विकास अधिकारी पंचायत के साथ डेंगू बुखार के प्रति ग्रामीण क्षेत्रों में बचाव एवं रोकथाम हेतु आवश्यक उपायों के प्रति जागरूक व स्वच्छता से सम्बन्धित समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट कार्यालय में सम्पन्न हुई। उन्होंने कोविड कंट्रोलरूम के नोडल अधिकारी जिला विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि पूर्व की भांति कंट्रोलरूम को डेंगू से बचाव हेतु सक्रिय करते हुये रोस्टर वार ड्यूटी लगाई जाये और प्रतिदिन कंट्रोलरूम से गठित समितियों को फोन द्वारा सक्रिय करते हुये नियमित कार्यों की समीक्षा की जाये। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत में यदि किसी को बुखार आता है तो उसकी सूचना समिति द्वारा तत्काल कंट्रोलरूम को उपलब्ध कराई जाये। उन्होंने कहा कि कंट्रोलरूम से ग्रामों की साफ सफाई व जागरूकता सम्बन्धी कार्यों का पर्यवेक्षण किया जाये। उन्होंने समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारियों पंचायत को कडे़ निर्देश देते हुये कहा कि जनपद में डेंगू के मामले संज्ञान में आये हैं, जिससे इसके प्रति सचेत होने की आवश्यकता है डेंगू से बचाव के उपायों के प्रति लोगों को जागरूक किया जाये। उन्होंने समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि विद्यालय परिसरों की साफ सफाई सुनिश्चित की जाये और साथ ही साथ प्रत्येक दिन विद्यालय के अध्यापकों के द्वारा शिक्षण कार्य के उपरान्त गांव में डोर-टू-डोर भ्रमण कर लोगों को डेंगू से बचाव हेतु स्वच्छता के प्रति विशेष रूप से जागरूक किया जाय। भ्रमण के दौरान पर्यवेक्षण का कार्य करते हुये घरों के आंगन, नल, कूलर या अन्य सामाग्री में पानी भरा पाया जाये तो तत्काल निस्तारित करायें, भ्रमण के दौरान लोगों को बतायें कि डेंगू मच्छर का लार्वा स्वच्छ पानी में ही पनापता है, इसलिए आसपास व घर में कहीं भी पानी न भरा रहने दें तथा नियमित साफ सफाई करते रहें। बच्चों को फुल आस्तीन के कपडों का प्रयोग और साथ ही साथ रात में मच्छरदानी या मच्छर भागने सम्बन्धी साधनों का प्रयोग के सम्बन्ध में जानकारी दें। समस्त संकुल प्रभारी अपने अधीन विद्यालयों के अध्यापकों द्वारा डोर-टू-डोर किये गये कार्यों व विद्यालयों की साफ सफाई सम्बन्धी फोटो की सूचना कायाकल्प कंट्रोलरूम में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। समस्त एडीओ पंचायत को कडे़ निर्देश देते कहा कि यदि किसी ग्राम पंचायत में डेंगू फैलता है तो सम्बन्धित ग्राम प्रधान, सचिव व एडीओ पंचायत का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुये कठोर कार्यवाही की जायेगी। सभी ग्राम पंचायतों में क्लस्टर वार साफ सफाई सुनिश्चित की जाये। सफाई करने के साथ सफाई कर्मियों द्वारा भी लोगों को डेंगू से बचने के उपायों के सम्बन्ध में जागरूक किया जाये। उन्होंने कहा कि नियमित साफ सफाई के फोटोग्राफ व कार्यों का विवरण जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में स्थापित कंट्रोलरूम में सूचना उपलब्ध कराई जाये। उन्होंने कहा समस्त एडीओ पंचायत को निर्देशित करते हुये कहा कि सभी ग्राम पंचायतों में स्वच्छता समिति का खाता क्रियाशील करा दिया गया है। स्वच्छता सम्बन्धी समस्त सामाग्री क्रय कर नियमित एण्टी लार्वा का छिड़काव व फोगिंग का कार्य कराना सुनिश्चित किया जाये। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, ज्वाइंड मजिस्ट्रेट नूपुर गोयल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी समस्त एडीओ पंचायत व खण्ड शिक्षा अधिकारी, सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

संवाददाता रामगोपाल कुशवाहा