पीलीभीत : प्रमुख सचिव, उ0प्र0 शासन द्वारा वर्ष 2021 के लिये ‘‘गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार’’ दिये जाने से सम्बन्धित योजना के क्रियान्वयन हेतु निर्देश दिये गये हैं उक्त प्राप्त निर्देशों के क्रम में जिला विकास अधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जनपद के पात्र व्यक्तियों से आवेदन प्राप्त करते हुये जो कि ‘‘गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार’’ ऐसे व्यक्ति जिनके द्वारा मानवाधिकारों की रक्षा, सामाजिक न्याय एवं राष्ट्रीय एकीकरण के क्षेत्र में सर्वोकृष्ट कार्य किये गये हों तथा इसके लिये पूर्णत5 समर्पित रहे हों, को सार्वजनिक रूप से सम्मानित करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार गुरू गोविन्द सिंह जी के जन्म दिवस (5 जनवरी) पर ‘‘गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार’’ प्रदान किये जाने एवं रूपये एक का नगद पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र दिये जाने की व्यवस्था की गयी है। जिसके क्रम में जनपद से पुरस्कार के मापदण्डों को पूरा करने वाले पात्र महानुभावों के प्रस्ताव उनके द्वारा किये गय महत्वपूर्ण कार्यों का तथ्यात्मक विवरण एवं अभिलेखीय साक्ष्यों के साथ संलग्न प्रारूप में स्पष्ट आख्या सहित शासन को प्रत्येक दशा में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये है। उक्त पुरस्कार हेतु नाम, पद, पता, विभिन्न वर्षों में राष्ट्रीय एकीकरण की अभिवृद्वि के लिये गये विशिष्ट प्रयास के सम्बन्ध में संक्षिप्त टिप्पणी/कार्य का विवरण, जन्म तिथि, शैक्षिक योग्यता, वर्तमान व्यवसाय, कोई राज्य स्तरीय, राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय सम्मान दिया गया हो तो उसका विवरण भी उपलब्ध करायें। उक्त आवेदन पत्र दिनांक 25.09.2021 तक जिला विकास अधिकारी के कार्यालय में 04 प्रतियों में उपलब्ध करायें। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइटhttp://shasnadesh.up.nic.in पर भी उपलब्ध है।
संवाददाता: रामगोपाल कुशवाहा