बरेली-1 करोड़ 20 लाख में बनी गौशाला फिर भी सफेद हाथी ही

बरेली की तहसील नवाबगंज के गांव अधकटा नजराना में नवाबगंज के दिवंगत भाजपा विधायक स्वर्गीय केसर सिंह गंगवार के अथक प्रयास से एक करोड़ बीस लाख की लागत से बनी गौ साला साबित हो रही है सफेद हाथी सालों पहले बनी पड़ी गौ साला में आज तक कोई आवारा पशु नहीं भेजा गया जबकि पूरी नवाबगंज तहसील में हजारों आवारा पशु घूमते देखे जा सकते इन आवारा पशुओं से किसानों की फसलों को तो नुकसान है ही इसी के साथ लोगों की जान को भी खतरा बना रहता है अभी कुछ दिन पहले ही हाफिजगंज बाई पास पर मोटर साइकिल से लौटते हुए हादसा हो गया था जिस में एक 16 वर्षीय नाबालिक युवक की आवारा पशु से टकरा कर मौत हो गई इन आवारा पशुओं की वजह से नवाबगंज में सैकड़ों लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा इन सभी समस्याओं को ध्यान में रखते नवाबगंज विधायक ने यह गौ साला बनवाने कि सोंची लेकिन बदकिस्मती से गौ साला शुरू कराने से पहले ही मौत हो गई तब से अबतक करोड़ों की लागत से बनी गौ साला सफेद हाथी बनकर रह गई है अब समय ही बताएगा की कब आवारा पशुओं को उनके रहने की जगह कब मिले