पीलीभीत :जनपद के 78559 लाभार्थियों के बैंक खाते में पहुंची वद्धावस्था पेंशन योजना की रू0 1500 प्रथम त्रैमासिक किस्त।

पीलीभीत: आज श्री योगी आदित्यनाथ जी मा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा अपने आवास, 5 कालीदास मार्ग लखनऊ से वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत प्रदेश के 4.56 लाख नवीन लाभार्थियों सहित कुल 55.77 लाख लाभार्थियों को कुल धनराशि रू0 836.55 करोड़ का ऑनलाइन डी0बी0टी0 के माध्यम से हस्तांतरित किया गया तथा 10 जनपदों के दो-दो लाभार्थियों से संवाद भी किया गया। उन्होंने पेंशन योजना के लाभार्थियों से संवाद कर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

उपरोक्त कार्यक्रम का जनपद में लाइव प्रसारण एनआईसी पीलीभीत में पेंशन के लाभार्थियों द्वारा देखा एवं सुना गया। इस मौके पर जनपद के 3514 नये लाभार्थियों सहित कुल 78559 लाभार्थियों को वित्तीय वर्ष 2021-22 की प्रथम त्रैमासिक किस्त रू0 1500 प्रति लाभार्थी की दर से कुल धनराशि रू0-117,838,500.00/- डी0बी0टी0 के माध्यम से ऑनलाइन हस्तांतरित की गई। इसके साथ ही साथ जिलाधिकारी द्वारा पेंशन योजना तथा लाभार्थियों से अन्य योजनाओं यथा प्रधानमंत्री उज्जवला के अंतर्गत मुफ्त गैस सिलेंडर, राशन, विद्युत कनेक्शन, आयुष्मान कार्ड का लाभ मिल रहा है अथवा नही, के बारे में उनसे पूछताछ की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि हर जरूरतमंद एव पात्र व्यक्तियों को लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि वृद्ध जनों को पात्रता शर्तों के अनुसार नियमानुसार विभिन्न योजनाओं से आच्छादित किया जाए।
इस दौरान ज्वाइंड मजिस्ट्रेट नूपुर गोयल, जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

संवाददाता रामगोपाल कुशवाहा