औंछा। थाना पुलिस ने शनिवार की देर शाम मुखबिर की सूचना पर नगला कमरिया में लूट की योजना बना रहे दो बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। कार्रवाई के दौरान एक साथी पुलिस को चकमा देकर भाग गया। बदमाशों के पास से पुलिस ने तमंचा कारतूस बरामद किए। रविवार को गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजा गया। पुलिस भागे हुए साथी की तलाश कर रही है।
थाना पुलिस शनिवार की देर शाम क्षेत्र में गश्त कर रही थी, तभी एसआई पृथ्वी सिंह को मुखबिर ने सूचना दी। बताया कि नगला कमरिया स्थित खेत में बनी एक झोपड़ी में तीन बदमाश मौजूद हैं। उनके पास असलहा हैं और वह किसी किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना पर एसआई ने टीम के साथ बताए गए स्थान पर घेराबंदी की। पुलिस के आने की भनक होते ही झोपड़ी में छिपे बदमाश फायर करते हुए भागने लगे। पुलिस ने दो बदमाशों को तमंचा कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया। वहीं उनका एक साथी चकमा देकर भागने में कामयाब हो गया। पूछताछ करने पर बदमाशों ने अपने नाम ओमकार उर्फ खाडू और रवि उर्फ जार्जमैन निवासी गांव महलोई औंछा बताया। भागे हुए साथी का नाम अतर सिंह निवासी गांव महलोई बताया। पुलिस के अनुसार गांव महलोई में एक तेरहवीं चल रही थी। बदमाश वहां से आने वाले किसी व्यक्ति को लूटने की योजना बना रहे थे। रविवार को गिरफ्तार बदमाशों को जेल भेजा गया। वहीं पुलिस भागे हुए साथी की तलाश कर रही है।
रिपोर्टर-पवन कुमार