पीलीभीत :नौ दिवसीय श्रीराम कथा का रविवार को हवन पूजन एवं पूर्णाहुति के साथ समापन हुआ ।

पीलीभीत : पूरनपुर में रामलीला मैदान के सामने श्रीराम जानकी मंदिर के महंत बाबा राघवदास के द्वारा नौ दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन 20 अगस्त से शुरू कराया था। श्रीराम कथा में खुटार चांदूपुर से आए पं0 अरविंद कुमार दीक्षित ने कथा के अंतिम दिन कहा कि लंका में भगवान राम ने रावण पर विजय प्राप्त की और अपने अयोध्या राज्य में वापस आए। उसके बाद भगवान राम का राजतिलक हुआ और फिर सभी देवी-देवता अपने-अपने लोकों को चले गए। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों की सेवा से उन्नति होती है बुजुर्ग अनमोल है। उनकी हमेशा सेवा करनी चाहिए। समारोह में पूरनपुर के अलावा गांव जमुनिया खास, तकियादीनारपुर, बलरामपुर, कसगंजा, मुजफ्फरनगर, पिपरियाजयभद्र, घुँघचिहाई, अमरैयाकलां, खाता, रघुनाथपुर, नवदिया धनेश, मोहम्मदपुर, बिलन्दपुर अशोक आदि गांव के श्रद्धालु पहुंचे। धार्मिक समारोह में पं0 अनिल शास्त्री, आचार्य चन्द्र भूषण मिश्र, लाला श्रीकृष्ण, चिरौंजीलाल, सत्यम पांडेय, सर्वेश कुमार स्वर्णकार, मथुरा प्रसाद वर्मा, महेंद्र पांडेय, शैलेन्द्र सिंह, मैंकूलाल वर्मा, रामनिवास कुशवाहा, सेवाराम मौर्य, रूपराम, दीनदयाल, श्रीपालसिंह चौहान आदि कई लोग मौजूद रहे।