पीलीभीत जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे द्वारा अग्रवाल सभागार में आयोजित ऋण वितरण कैम्प का शुभारम्भ किया गया। उक्त शिविर का आयोजन आज दिनांक 25 व 26 अगस्त को आयोजित किया जा रहा है। उक्त शिविर में 12 बैंकों द्वारा अपने अपने स्टाल लगाकर ऋण प्रदान करने की कार्यवाही की जा रही है। आज प्रथम दिन आयोजित कैम्प में लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया गया और बॉसुरी उत्पादन से सम्बन्धित कारीगरों/उत्पादकों द्वारा ऋण प्राप्त करने हेतु 64 आवेदन प्रस्तुत किये गये।
‘‘एक जनपद एक उत्पाद’’ योजना में सम्मिलित जनपद के बॉसुरी उद्योग को बढ़ावा देने के दृष्टिगत जिलाधिकारी के निर्देशन में उद्योग विभाग द्वारा कैम्प का आयोजन किया गया है। बॉसुरी कारोबार से सम्बन्धित इच्छुक कारीगरों व उत्पादकों के लिए विशेष ऋण वितरण हेतु कैम्प में आकर ऋण प्राप्त करने हेतु आवेदन कर सकते है। कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुये जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग व एलडीएम को निर्देशित करते हुये कहा कि अधिक से अधिक लोगों के आवेदन प्राप्त कर लाभ प्रदान किया जाये। उन्होंने कहा कि आवेदन हेतु आये लाभार्थियों के अभिलेखों में कुछ कमियां हो तो तत्काल ठीक कराते हुये आवेदन प्राप्त करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि कैम्प के आयोजन का मुख्य उद्देश्य पात्र व जरूरतमंद लोगों को योजनाओं का लाभ प्रदान करते हुये आगे बढ़ने हेतु सहयोग प्रदान करना है। आयोजन कैम्प में मिशन शक्ति के दृष्टिगत भी एक स्टाल लगाया गया, जिस पर महिला बाल विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के सम्बन्ध में आवेदन प्राप्त करने के साथ साथ जागरूक किया गया। समाज कल्याण विभाग व खादी ग्रामोद्योग द्वारा भी अपने स्टॉल लगाकर योजनाओं के सम्बन्ध में प्रचार प्रसार किया गया।
इस दौरान ज्वाइंड मजिस्ट्रेट नूपुर गोयल, उपायुक्त उद्योग, नगर मजिस्ट्रेट श्री अरूण कुमार सिंह, खादीग्रामोद्योग, जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
संवाददाता रामगोपाल कुशवाहा