पीलीभीत : विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा उ0प्र0 शासन, श्री अवधेश कुमार तिवारी एवं जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे ने आज जनपद में आयोजित पी0ई0टी0 परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया। आयुक्त कृषि उत्पादन एवं जिलाधिकारी द्वारा प्रथम पाली में उपाधि महाविद्यालय, राजकीय बालिका इण्टर कालेज, सिद्दीकी नेशनल इण्टर कॉलेज, अंगूरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इण्टर कॉलेज, सेंट एलायसिस, राम लुभाई साहनी महिला महाविद्यालय, वीरांगना अवन्तीबाई जिला पंचायत बालिका इण्टर कालेज, ड्रमण्ड राजकीय इण्टर कॉलेज, लिटिल एंजिल्स स्कूल तथा द्वितीय पाली में स्प्रिंगडेल कालेज व चिरौंजी लाल वीरेन्द्र पाल सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज के परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान परीक्षा कक्षों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया, अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन किया गया, उनके प्रवेश पत्र, पहचान पत्र की जांच करते हुये पहचान पत्र से मिलान किया गया साथ ही साथ कक्ष निरीक्षकों की भी जांच कराई गई तथा सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे के संचालन की भी जांच की गई। निरीक्षण के दौरान स्टैटिक मजिस्ट्रेटों को कडे़ निर्देश दिये गये कि परीक्षा के दौरान नियमित कक्षों का भ्रमण करें तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। किसी भी प्रकार की समस्या आने पर उच्चाधिकारियों को तत्काल अवगत कराया जाये।
परीक्षा के दौरान प्रथम पाली में कुल 5184 परीक्षार्थियों में 4490 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी तथा 694 अनुपस्थित रहे व द्वितीय पाली में कुल 5182 परीक्षार्थियों में 4604 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी तथा 578 अनुपस्थित रहे। पी0ई0टी0 परीक्षा जनपद के 13 परीक्षा केन्द्रों पर सकुशल व निर्विध्न ढंग से सम्पन्न कराई गई। जनपद के सभी केन्द्रों पर कोविड नियमों का अनुपालन कराने हेतु निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।
संवाददाता रामगोपाल कुशवाहा