फर्रुखाबाद: मेधावी छात्रों का सम्मान व बुद्ध कथा समापन समारोह

फर्रुखाबाद थाना जहानगंज क्षेत्र के अंतर्गत हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम कोठी कोरीखेड़ा में आठ दिवसीय बुद्ध कथा समापन के शुभ अवसर पर आस-पास के गांव से मेधावी छात्र-छात्राओं को जिन्होंने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में अच्छे अंक प्राप्त किए हैं उनको अखिल भारतीय शाक्य महासभा जहानगंज इकाई के अध्यक्ष और बुद्ध कथा आयोजन समिति के अध्यक्ष अवधेश शाक्य (लालू) टेलर दिनेश चंद्र बौद्ध एवं समस्त कार्यकारिणी ने, तथागत गौतम बुद्ध के प्रतीक चिन्ह, डिक्शनरी, ट्रॉफी ,मेडल आदि से सम्मानित किया गया और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नीरज प्रताप शाक्य जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय शाक्य महासभा ने कार्यक्रम का संचालन किया,
कार्यक्रम में बरिष्ट समाजसेविका श्रीमती एडवोकेट शैल कुमारी शाक्य ब द बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया के जिला अध्यक्ष कुलदीप कठेरिया तथा प्रवक्ता रमेश चंद्र बौद्ध और अखिल भारतीय शाक्य महासभा फर्रुखाबाद की कार्यकारिणी के युवा जिलाध्यक्ष शिवम शाक्य कोषाध्यक्ष वीर सिंह शाक्य महासचिव नवीन शाक्य, हृदय शाक्य आदि ने बच्चों का हौसला बढ़ाया इस कार्यक्रम में भिखू संघ तथा बड़ी संख्या में उपासक उपासक आएं बच्चे,मौजूद रहे बहुत बड़ी संख्या में ग्राम कोरीखेरा, कोठी ,झसी ,नीम के नगला ,राजेपुर टप्पा मंडल ,राठौरा ताजपुर, दुर्गापुर, मूसाखिरिया, मेई का नगला आदि के उपासक
उपासिकाऔ ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। तथा उपवास कौन है बाल इंटर स्कोर नमो बुद्धाय लिखी हुई टी शर्ट धम्म दान स्वरूप प्रदान की और शिक्षा के प्रचार प्रसार के लिए सशक्त कदम उठाने का दृढ़ संकल्प लिया ।

फर्रुखाबाद संवाददाता धर्मवीर सिंह