फर्रुखाबाद : प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत जनपद फर्रूखाबाद का माहवार लक्ष्य 836 हैं जिसके सापेक्ष 1467 लाभार्थियों को अगस्त माह में लाभ दिया जा चुका है।
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत जनपद फर्रुखाबाद का राज्य स्तर से जनसंख्या के अनुसार 836 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसके सापेक्ष 1467 लाभार्थियों (175%)को लाभ दिया गया एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दलवीर सिंह द्वारा बताया गया कि योजना के प्रारंभ से अब तक 35,488 लाभार्थियों को तीन किस्तों के द्वारा 13,49,08,000 रुपया राज्य स्तर से सीधे लाभार्थियों के खाते में भुगतान किया जा चुका है
जनपद में अधिक से अधिक प्रथम बार गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण कराते हुए समय से लाभ दिलाने का प्रयास किया जा रहा है तथा जनपद फर्रूखाबाद की मंडल स्तर पर सभी मापदंडों के आधार पर द्वितीय रैंक हैं।
फर्रुखाबाद संवाददाता धर्मवीर सिंह