पीलीभीत : जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे की अध्यक्षता में जल संरक्षण हेतु संचालित ‘‘कैंच द रैन’’ अभियान के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यों की प्रगति के सम्बन्ध में बैठक कलेक्ट्रेट कार्यालय में सम्पन्न हुई। ‘‘कैच द रेन’’ की समीक्षा करते हुये समस्त सरकारी इमारतों यथा पंचायत भवनों, आंगनबाडी केन्द्रों, स्कूलों और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, समस्त प्राइवेट एवं मान्यता प्राप्त स्कूलों, प्राइवेट अस्पतालों एवं नर्सिंग में बनाये गये रूफ रेन वाटर हार्वेस्टिंग की प्रगति देखी गई। इस दौरान डीपीआरओ को निर्देशित करते हुये कहा कि ग्राम पंचायत के विद्यालय, पंचायत भवन, सार्वजनिक शौचालय में जहां कार्य अभी प्रारम्भ नही हुआ है तत्काल प्रारम्भ कराया जाये और जहां कार्य प्रगति पर है तेजी के साथ पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाये। शहर के होटल, रेस्टोरेंट, विद्यालय, कॉलेज, बरात घर, हॉस्पिटल की समीक्षा के दौरान नगर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया गया है कि जिन भवनों में अभी तक कार्य प्रारम्भ नही हुआ अगली बैठक से पूर्व कार्य प्रारम्भ कर फोटो सहित सूचना उपलब्ध कराई जाये।
जिला विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि उक्त कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि जिन सरकारी विभागों द्वारा अभी तक कार्य प्रारम्भ नही कराया गया है उनको भी निर्देशित किया गया कि तत्काल प्रारम्भ कराना सुनिश्चित किया जाये। जनपद में अभी तक 1461 शासकीय/अद्वशासकीय भवनों के सापेक्ष 674 में कार्य पूर्ण करा लिया गया है, शेष में कार्य प्रगति पर है उनकों भी तत्काल कार्य पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया है। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। उन्होंने कहा कि जल जीवन का आधार है इसका संरक्षण कराना हम सबका दायित्व अपने लिये ही नही अपितु आने वाली पीढ़ियों के लिए भी अति आवश्यक है, इस दौरान मनरेगा के द्वारा तालाबों की साफ सफाई हेतु कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, ज्वाइंड मजिस्ट्रेट नूपुर, नगर मजिस्ट्रेट श्री अरूण कुमार, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
संवाददाता रामगोपाल कुशवाहा