फर्रुखाबाद :जिले में खनन पर बड़ी कार्रवाई 11 ट्रैक्टर ट्राली सीजकर हुई एफआईआर

फर्रुखाबाद जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह की कड़ी नाराजगी के बाद आखिर खनन निरीक्षक को जिले में खनन होता दिख गया और उन्होंने बड़ी कार्यवाही की| जिसके चलते 11 ट्रैक्टर सीज कर कुल 5 के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया|
दरअसल डीएम नें बीते दिनों हुई बैठक में खनन निरीक्षक राजीव रंजन पर कड़ी नाराजगी व्यक्त कर उन्हें अबैध खनन के खिलाफ कार्यवाही के आदेश दिये थे| जिसके कई दिनों बाद आखिर खनन निरीक्षक को अपना फर्ज याद आ आया और उनको जिले में तेजी से हो रहा खनन भी दिख गया|
बुधवार को खनन निरीक्षक नें कम्पिल क्षेत्र के ग्राम लोधीपुर में छापेमारी कर दी| जहाँ उन्हें मौके पर पांच ट्रैक्टर और एक जेसीबी खनन करते मिल गयी| जिसके बाद उन्हें सीज कर दिया गया| अबैध खनन करनें में वाहन स्वामी जनपद एटा थाना राजा का रामपुर क्षेत्र के गांव गढ़िया जगन्नाथ निवासी सुनील सिंह पुत्र अतवीर, अनुज प्रताप सिंह पुत्र नरेश पाल, रजनेश कुमार पुत्र बुद्धपाल व दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ कंपिल थाने में एफआईआर पंजीकृत करायी| वहीं कंपिल क्षेत्र के सूतमील के पास खनन कर रहे दो ट्रैक्टर-ट्राली पकड़कर सीज कर दी|
नवाबगंज में सब्जी मंडी के निकट मिट्टी के अवैध खनन में लगी ट्रैक्टर-ट्राली, मोहम्मदाबाद के गांव बीघापुर में खनन करते पकड़ी ट्रैक्टर-ट्राली सीज करा दी। कमालगंज ब्लाक के गांव भड़ौसा चौराहा के निकट दो ट्रैक्टर-ट्राली अबैध खनन में सीज कर दीं|
खनन निरीक्षक राजीव रंजन नें मीडिया को बताया कि 11 ट्रैक्टर ट्राली सीज पर पांच के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी गयी है
फर्रुखाबाद संवाददाता धर्मवीर सिंह