पीलीभीत :मिशन कायाकल्प के अन्तर्गत अवशेष कार्यों को शीघ्र करायें पूर्ण-जिलाधिकारी।

पीलीभीत जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे की अध्यक्षता में मिशन कायाकल्प के अन्तर्गत अवशेष पैरामीटर्स को पूर्ण कराने के दृष्टिगत ब्लाक पूरनपुर व बिलसण्डा व नगर निकाय के अन्तर्गत नगर पालिका बीसलपुर, पूरनपुर व नगर पंचायत बिलसण्डा व कलीनगर के कार्यों की समीक्षा बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। नगर क्षेत्र के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों को पूर्ण कायाकल्पित करने हेतु पूरनपुर नगर क्षेत्र में 16, कलीनगर में 03, बिलसण्डा में 26 व बीसलपुर में 41 अवशेष पैरामीटर को पूर्ण कराने हेतु सम्बन्धित अधिशासी अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि उक्त कार्य 31 अगस्त तक पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाये। कार्यों को तेजी के साथ कराया जाये। ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों की समीक्षा के दौरान अवशेष पूरनपुर व बिलसण्डा ब्लाक के क्रमशः 231 व 142 पैरामीटर अवशेष के सम्बन्ध में सम्बन्धित सचिवों को निर्देशित करते हुये कहा कि जनपद के 05 ब्लाक योजना के समस्त मानकों से संतृप्त किये जा चुके हैं। पूरनपुर व बिलसण्डा के अवशेष पैरामीटर्स से सम्बन्धित विद्यालयों की सूची उपलब्ध कराई गई है।
सम्बन्धित स्कूल के ग्राम पंचायत अधिकारी आगामी 31 अगस्त तक समस्त कार्य पूर्ण कराकर सभी पैरामीटर पूर्ण किये जाये। उन्होंने कहा कि मरौरी, ललौरीखेड़ा, बरखेडा व अमरिया व बीसलपुर ब्लाक में सभी पैरामीटर पूर्ण किये जा चुके है। उन्होंने कहा कि प्राथमिक शिक्षा सम्बन्धी उक्त कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर कराना सुनिश्चित किया जाये। यदि किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होती है तो मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया जाये।
बैठक के दौरान ज्वाइंड मजिस्ट्रेट नूपुर गोयल, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) श्री अतुल सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका पीलीभीत, पूरनपुर व बीसलपुर, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत कलीनगर व बिलसण्डा, खण्ड विकास अधिकारी बिलसण्डा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

संवाददाता रामगोपाल कुशवाहा