उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाध्यक्ष राजीव यादव के नेतृत्व बीएसए कमल सिंह से भेंट की तथा समस्याओं से सम्बंधित ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष राजीव यादव ने बताया कि हर वर्ष निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों का उठान शिक्षकों को बीआरसी से करना पड़ता है जबकि शासन से बजट का अनुमोदन विद्यालय स्तर तक का किया जाता है ऐसे में शिक्षकों को अकारण खुद का पैसा खर्च कर किताबों का उठान करना पड़ता है और बाद में विकासखंड स्तर पर बजट का बंदरबांट कर लिया जाता है ।उन्होंने बताया कि संगठन यह स्थिति अब बर्दाश्त नहीं करेगा।निशुल्क पाठ्य पुस्तको को हर हाल में विद्यालय तक पहुंचाना ही पड़ेगा।शिक्षक किसी भी स्थिति में बीआरसी अथवा एनपीआरसी से किताबों का उठान नहीं करेगा।
जिला मंत्री महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया की पाठ्य पुस्तकों के उठान का खामियाजा कई शिक्षक शिक्षिकाओ को चोटिल होकर भी उठाना पड़ता है पूर्व में कई घटनाएं ऐसी हो चुकी है इसमें शिक्षक विद्यालय तक किताबें पहुंचाते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गए।उन्होंने कहा कि अब आगे से कोई भी अधिकारी शिक्षकों को पाठ्य पुस्तकें बीआरसी से उठाने के लिए बाध्य न करें बल्कि शासनादेश के अनुरूप विद्यालयों तक किताबों को भेजने की व्यवस्था करें
प्रतिनिधिमंडल में हरिओम दुबे कौशल गुप्ता सुरेंद्र पाल सुदीप पांडे डॉ मनोज यादव अवधेश अवनीश यादव ऋषि दुबे सुधीर पाल सत्यपाल अभयचौधरी हिमांशु संतोष कठेरिया चतुर्भुज सिंह आदि उपस्थित थे।