पीलीभीत: जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे की अध्यक्षता में आगामी 17 व 18 अगस्त को जनपद में आयोजित होने वाली पीजीटी परीक्षा सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के दृष्टिगत समीक्षा बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में परीक्षा केन्द्रो के केन्द्र पर्यवेक्षक/व्यवस्थापक व नामित स्टेटिक्स मजिस्ट्रेट को निर्देशित करते हुए कहा कि मानक के अनुरूप समस्त व्यवस्थायें सुनिश्चित की जाये। सभी को कड़े निर्देश देते हुये कहा कि विगत परीक्षा में निरीक्षण के दौरान कुछ कमियां पाई गई थी, यदि किसी भी प्रकार की लापरवाही पाई गई तो सम्बन्धित के विरूद्व कड़ी कार्यवाही की जायेगी। समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली जाये। स्टैटिक मजिस्ट्रेट/विशेष मजिस्ट्रेट को विशेष दिशा निर्देश दिये गये कि परीक्षा के दौरान नियमित कक्षों का भ्रमण करें और परीक्षा प्रारम्भ होने से पहले समस्त स्टाफ की जांच अवश्य करा लें। उन्हांने कहा कि केन्द्र पर कोविड-19 के दृष्टिगत हेल्पडेस्क स्थापित की जाये जिस पर थर्मल स्क्रेनिंग, सेनिटाइजर, मास्क आदि की व्यवस्था उपलब्ध रहे परीक्षा केन्द्र का सेनिटाइज की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये तथा परीक्षा के दौरान प्रत्येक केन्द्र पर मेडिकल टीम भी मौजूद रहे। उन्हांने कहा कि परीक्षा केन्द्र पर कक्ष निरीक्षकों व अन्य किसी भी स्टाफ को मोबाईल रखने की अनुमति नही होगी और साथ ही साथ परीक्षाथियो को भी कोई भी इलैक्ट्रिनिक सामान या अन्य सामिग्री जो परीक्षा से सम्बन्धित नही है परीक्षा कक्ष में ले जाने की अनुमति नही होगी। परीक्षा केन्द्र के आसपास फोटो स्टेट की दुकान,े परिसर का वाई-फाई बन्द रखा जाये। स्टेटिक्स मजिस्ट्रेट व केन्द्र पर्यवेक्षक सुनिश्चित करेगें की सीसीटीवी कैमरे नियमित संचालित रहें तथा पेपर खोलने व कापी सील के समय की वीडियोग्राफी सुनिश्चित की जाये। उन्होंने समस्त अधिकारियों को कडे निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा समस्त नियमों व मानक के अनुरूप सम्पन्न कराना सुनिश्चित किया जाये इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी सभी लोग आयोग की तरफ से आये नियमों को भलिभांति अध्ययन कर लें जिससे परीक्षा के समय कोई समस्या उत्पन्न न हों। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि साथ में प्रवेश पत्र अपना फोटो व आधार कार्ड अनिवार्य रूप से लाना होगा। पीजीटी परीक्षा जनपद के 03 परीक्षा केन्द्र ड्रमण्ड रा0इ0कालेज, राजकीय बालिका इण्टर कालेज, उपाधि महाविद्यालय व रानी अवन्तीबाई में दो पालियों में आयोजित की जायेगी। उन्होने कहा कि पुलिस अघीक्षक द्वारा समस्त केन्द्रो पर सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्री देवेन्द्र प्रता मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट श्री अरूण कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर, सी0ओ0 सिटी, जिला विद्यालय निरीक्षक, पर्यवेक्षक एवं केन्द्र व्यवस्थापक उपस्थित रहे।
संवाददाता राम गोपाल कुशवाहा