मैनपुरी/ब्लॉक मैनपुरी : बैंक ऑफ इण्डिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान मैनपुरी में आज दिनांक.16.08.2021 को छः दिवसीय बैंक मित्र (बी0 सी0 सखी) प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित किया गया l
सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये l और प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामनाएं दी l बैंक ऑफ इण्डिया आरसेटी के निर्देशक श्री सतेन्द यादव व फैकल्टी – रश्मी सिंह एवं अतुल मिश्रा ऑफिस असिस्टेंट सोमेश प्रताप सिंह एवं एफ0एल0सी0 – श्री वीरेन्द्र सिंह समस्त स्टाफ उपस्थित रहा l
निर्देशक सतेन्द यादव द्वारा आगामी दिनों में शुरू होने वाली प्रशिक्षण कार्यक्रम सेलफोन मरम्मत, विद्युत मोटर वाइंडिंग एवं मरम्मत, मल्टी कोपिंग फार्मिग, बकरी पालन, मसरूम फार्मिग, डेयरी फार्मिग एवं वर्मीकम्पोस्ट मेकिंग, कुक्कुट पालन, अगरबत्ती, डिब्बा बनाना, और महिलाओं के लिए सिलाई, व ब्यूटी पार्लर, प्रबन्धन आदि कोर्सों की जानकारी दी l जिसमें ग्रामीण बेरोजगार व्यक्ति ट्रेनिग लेकर अपना कोई रोजगार / व्यवसाय खोल कर चला सकता हैं l बैंक ऑफ इण्डिया आरसेटी सेंटर से ट्रेनिंग लेकर हजारों बेरोजगार व्यक्तियों ने अपना धंधा व व्यवसाय कर आत्मनिर्भर हो रहे हैं l
दूरभाष व पता (05672)297779 ट्राईसेम बिल्डिंग ब्लॉक परिसर मैनपुरी
संवाददाता : बबलू शाक्य मैनपुरी