पीलीभीत /पूरनपुर : मेवाराम वृद्धाश्रम को सोलर लाइट मच्छरदानी फल टोस्ट नमकीन टूथपेस्ट आदि सामान के पैकेट वितरण किए।

पीलीभीत /पूरनपुर : अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर इनर व्हील क्लब ऑफ पूरनपुर ग्लोरी ने एसोसिएशन प्रेसिडेंट सरोज कटियार जी द्वारा दिये गए शेरोज़ के ओ और ई वर्टिकल के अंतर्गत 20 सोलर लाइट , 20 मच्छरदानियाँ , फल ,टोस्ट ,नमकीन के पैकिट,टूथपेस्ट आदि सामान मेवाराम वृद्धाश्रम पीलीभीत में वितरित किया गया
दी गयी सोलर लालटेन का अनावरण डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन डॉ दिव्या लहरी द्वारा किया गया ।

वृद्धाश्रम में रहने वाले सभी बुजुर्गों के पास रोशनी के लिए व्यक्तिगत साधन नही था उनकी इस जरूरत के लिए क्लब द्वारा सूर्य से और लाइट दोनो से चार्ज होने वाली सोलर लालटेन दी गयी
अध्यक्ष मोनिका होरा जी ने बताया कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए सोलर से चलने वाले संसाधनों का ही अत्यधिक प्रचार और प्रयोग करना चाहिए ।
क्लब की चार्टर प्रेसीडेंट और जेड पी सी सलोनी गुप्ता ने वहाँ पर उपस्थित सभी वृद्ध महिलाओं से भजन और देश भक्ति गीत सुने और सुनाए।
साथ मे उनको कोरोना से बचने के लिए मास्क और टीके के महत्व को भी बताया गया।
सभी लोगों को थोड़ा समय वृद्धाश्रमों में रहनेवाले बुजुर्गों को देना चाहिए जिससे उनकी जरूरतों को पूरा कर चेहरे पर खुशियां ला सके ।
क्लब की सचिव मिताली गुप्ता , आई पी पी मोनिका गुप्ता ,पूर्व अध्यक्ष संगीता गुप्ता कोषाध्यक्ष सीमा गुप्ता,सह सचिव पूनम गुप्ता उपस्थित रही।

संवाददाता रामगोपाल कुशवाहा