पीलीभीत /पूरनपुर। ग्राम जमुनिया में कृषक अखिलेश ने ट्रेंच विधि से गन्ने की वुवाई की।जिसमे सिंगल लाइन,सिंगल बड गन्ना प्रजाति सहज पांच की बुवाई की गई।लाइन से लाइन की दूरी 4 फीट,टुकड़े से टुकड़े की दूरी 10 इंच .बीज गन्ने का शोधन थायोफिनेट मिथाईल से किया गया।गन्ना प्रबंधक पुष्पेंद्र सिंह के द्वारा कृषिको को सुझाव दिया गया कि टुकड़े से बुवाई करने पर एक एकड़ में लगभग 11000 टुकड़े लगते हैं।जिससे कुल 7 कुंतल गन्ना प्रति एकड़ खर्च होता है।इस विधि से कम बीज गन्ने से अधिक क्षेत्रफल में बुवाई कर सकते हैं।जिससे कृषकों को लगभग प्रति एकड़ 22 से 23 क्विंटल गन्ने की बचत होगी।जिससे किसान बीज गन्ने का खर्च,खाद एवं दवाई का खर्च,खेत की जुताई का खर्च व गन्ना बुवाई का खर्च कम कर सकते हैं।ऐसी विधि से गन्ने की वुवाई करने पर किसान अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने मौजूद किसानों को अन्य कई कृषि संबंधित जानकारियां दी इस दौरान बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।
संवाददाता रामगोपाल कुशवाहा